सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

बालभवन जबलपुर


बालभवन जबलपुर 2007 से संचालित है । बालभवन एक स्लम बस्तियो  से घिरे होने के कारण बस्तियों से बच्चों को लाना कठिन था   किन्तु तत्कालीन अधिकारियों एवं स्टाफ की सतत कोशिशों का असर हुआ । आज जबलपुर बालभवन बच्चों के लिए प्रमुख कला साधना केंद्र बन गया है । निरंतर गतिविधियों की वज़ह से इस वर्ष  हमने 855 बच्चों का पंजीकरण  किया ।
बदलता स्वरुप :- मध्य प्रदेश के बालभवनों को अब हम संसाधन केन्द्रों के रूप में आगे ले जाना चाहते है। इस क्रम में 
01 जबलपुर में हमने स्थानीय एवं लोक भाषा के विकास एवं उसका अनुप्रयोग कर प्रदर्शनकारी एवं सृजनात्मक कलाओं शामिल किया ।
02 शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित बाल विवाह रोकने जारी अभियान लाडो-अभियान सबला कुपोषण मुक्ति हेतु आंगनवाडी कार्यक्रम के लिए दृश्य एवं श्रव्य सामग्री का निर्माण दो एलबम क्रमश: लाडो मेरी लाडो एवं लाडो पलकें झुकाना नहीं के साथ साथ विभिन्न मुद्दों पर नाटक एवं नुक्कड़ नाटक वेश किये ।
03 बालभवन निराश्रित बच्चों दिव्यांगों एवं बालिकाओं   के लिए अधिक सजग है । हमारी प्राथमिकता वीकर सेक्शन है । 
04 बालभवन में जबलपुर की नामचीन हस्तियों का आगमन पर टॉक शो आयोजित किये ।
05 स्पिक मैके द्वारा  कलाकारों के प्रायोजित कार्यक्रम सबसे पहले बालभवन जबलपुर में ही होते हैं ।
06 समकालीन परिस्थियों को देखते हुए बालिकाओ को मार्शल आर्ट का लगातार निःशुल्क प्रशिक्षण श्री नरेंद्र गुप्ता ने दिया जिससे 100 से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए ।
07 बालभवन का सरोकार राज्य एवं केंद्र के  कार्यकमों  अन्य ऐसी योजनाओं से भी है जो महिलाओं एवं बच्चों के लिए आवश्यक है ।
     बालभवन जबलपुर की गायिका ईशिता विश्वकर्मा को लाडो अभियान का प्रदेश में ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है ।
08 बालभवन ने वर्ष भर  प्रतिमाह विभिन्न विषयों मुद्दों पर प्रतियोगिताऐं गतिविधियों का आयोजन किया है । 
      10 से अधिक् पूर्व छात्र हमारे नियमित सहयोगी हैं । 
09 रंगो की उड़ान नाम से एक कला प्रदर्शनी 22 एवं 23   दिसम्बर 15 में किया । 
10 बालभवन जबलपुर की गतिविधियों से प्रभावित स्थानीय संचार माध्यम प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पूरा सपोर्ट मिल रहा है । 
11 माननीय पालक मंत्री जी की अध्यक्षता में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी एवं एक अन्य माननीय  सदस्य श्री सुशील शुक्ला  जी  ने   गतिविधियों से प्रेरित होकर  भूमि आवंटन प्रस्तावित किया जिसे  जिला योजना समिति ने एक मत से अनुमोदित किया ।
बालभवन जबलपुर सहित सभी बालभवनों को प्रदेश की मान मंत्री महिला बाल विकास प्रमुख सचिव जी एवं आयुक्त महिला सशक्तिकरण का समर्थन मार्गदर्शन एवं सपोर्ट मिल रहा है।
बालभवन जबलपुर का अपना ब्लॉग www.kilkari.blogspot.in  फेसबुक खाता 
balbhavan jabalpur , एवं पेज  यूट्यूब balbhavan jabalpur चैनल ट्विटर हैंडल @balbhavanjab  है ।  जिससे हमारी गतिविधियों को हम तुरन्त प्रकाशित कर पाते हैं । । बालभवन की अपनी सिग्नेचर ट्यून है 
आकाशवाणी जबलपुर में हमारे बच्चों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है ।
बालभवन एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थान प्राप्त कर रहा है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...