शनिवार, 1 नवंबर 2014

टेस्ट पोस्ट

आदरणीय आगंतुक
         अभिवादन
     इस ब्लॉग पर आने के लिए आभार बाल भवन जबलपुर को  अधिक समृद्ध करने आपके बहुमूल्य सुझाव सादर वांछित है. ब्लॉग के जरिये हम आपको अपने गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे . बच्चों के बहुआयामी विकास के लिए ये सब बेहद आवश्यक है मित्रो.. की सतत उनको पाज़िटिविटी के नज़दीक रखा जावे. इन प्रयासों से  हमारे वातावरण में सकारात्मकता का संचार संभव है.  

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...