संदेश

10 सितम्बर 2016. लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मातागुजरी महाविद्यालय में शौर्या शक्ति : सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग-कोर्स प्रारम्भ

चित्र
            प्रमुख सचिव ( महिला बाल विकास ) श्री जे एन कन्सौटिया एवं आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल श्रीमती जयश्री कियावत के मार्गदर्शन एवं निर्देशानानुसार संचालक संभागीय बालभवन द्वारा जबलपुर नगर एवं चुने हुए ग्रामीण क्षेत्रों में “ शौर्या शक्ति ” नाम से बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बालभवन परिसर, बिदामबाई कन्या विद्यालय, एवं ग्राम  बरगी, के बाद सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण माता गूजरी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आरम्भ किया गया . माता गूज़री कन्या विद्यालय में “ शौर्या शक्ति ” हेतु 60 बालिकाओं के लक्ष्य के विरुद्ध 100 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया. प्रभारी प्राध्यापक डा. अभिलाषा शुक्ला नें बताया बालिकाओं में सेल्फ डिफेन्स के लिए आकर्षण है उनके लिए महिला सशक्तिकरण द्वारा संचालित 30 दिवसीय “ शौर्या शक्ति ”  प्रशिक्षण बेहद उपयुक्त रहेगा . प्राचार्य डा विनीता कौर सलूजा ने कहा –“अध्ययन के साथ साथ आत्मविश्वास को बढाने एवं “ शौर्या शक्ति ” के ज़रिये आत्मरक्षा के तरीके सीखने के...