वादन एवम सृजनात्मक लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वादन एवम सृजनात्मक लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 जुलाई 2016

बालश्री 2016 के लिये वादन एवम सृजनात्मक लेखन के परिणाम घोषित



विजेता चेहरे 
        बालभवन में आयोजित राष्ट्रीय बालश्री 2016 चयन हेतु प्रक्रिया के तहत वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मास्टर अंकित बेन, द्वितीय स्थान मास्टर विश्वेश व्यास  तृतीय स्थान सिद्धांत कोठिया ने अर्जित किया .              
         लेखन कविता विधा के लिये प्रथम उन्नति तिवारी ,द्वितीय देवांशी जैन, तृतीय वीनश  खान, संवाद में प्रथम- वैशाली बरसैंया, द्वितिय सृष्टि गुप्ता, तृतीय श्रीया गुप्ता , गद्य- प्रथमबीनश खान, द्वितीय – निधि पूर्णिमा, तृतीय – सृष्टि गुप्ता , कहानी  – प्रथम – सुनीता केवट, द्वितीय- वैशाली बरसैंया,  तृतीय - मुस्कान सौंधिया, स्थान पर रहीं .
प्रथम स्थान अर्जितकरने वाले प्रतिभागी राज्य-स्तरीय शिविर के लिये  चयनित किये गये हैं.           
निर्णायक के रूप में श्री  अनुराग त्रिवेदी, कुमारी प्रगति पांडे,  वादन निर्णायक के रूप में श्री शरद नामदेव, श्री विनोद  कायंदे उपस्थित रहे .

कार्यक्रम में श्रीमति रेणु पाण्डे, सुश्री शिप्रा सुल्लेरे,श्री सोमनाथ सोनी, नृत्य-गुरु श्री इंद्र पांडे, श्री देवेन्द्र यादव  के अतिरिक्त श्री अक्षय ठाकुर का सहयोग उल्लेखनीय रहा   .  

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...