संदेश

लाडो अभियान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाडो अभियान के समर्थन में आए बाल एवं किशोर कलाकार

चित्र
“अभी ब्याह की क्या है जल्दी पढलिख जाने दो ” सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य क्षेत्रो में नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया जावेगा . इस क्रम में सात मई 2016 को नुक्कड नाटक  का प्रदर्शन  सिविक सेंटर स्थित शापिंग माल के सामने किया गया . तीन दिवसीय नुक्कड  नाटकों  की इस श्रृंखला में प्रस्तुत सभी  नाटकों  का निर्देशन रंग अभियान के संचालक सयोजक   श्री रवींद्र मुर्हार  द्वारा किया जा रहा है . आज प्रदर्शित नाटक  में पूर्व छात्र अक्षय ठाकुर , मनीषा तिवारी , शुभम जैन शालिनी अहिरवार , अंशुल साहू , बालकलाकार क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ) , पलक गुप्ता ,    समृद्धि असाटी , सागर सोनी , इसिका प्रसाद , वैशाली  बरसैंया     , वैष्णवी    बरसैंया   ने अभिनय किया है .       दिनांक 8 मई को लेबर चौक पेट्रोल पम्प , एवम गढा बजरिया , दिनांक 9  मई को तिलक भूमि तलैया , एवम रद्दि चौकी , में उपरोक्त प्रदर्शन किये जावेंगे . इस कार्य...