“नई-दिल्ली में छाई : बुन्देली-राई”
नई दिल्ली के बाल भवन में राष्ट्रीय बाल असेंबली के दूसरे दिन विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति का दिन था . जिसमें हर प्रदेश से आए बच्चों ने अपने अपने प्रदेश के प्रतिनिधि लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई . उक्त प्रस्तुतियों में जबलपुर बालभवन ने श्री इंद्र पाण्डेय के निर्देशन में बुंदेलखंड के लोकप्रिय राई नृत्य का प्रदर्शन किया . अपनी तीव्र ताललय के कारण इस नृत्य को बेहद प्रशंसनीय बताते हुए बालभवन के जबलपुर के प्रयासों की सफल बताया नयन सोनी , आयुष रजक हर्ष सौंधिया के स्वरों को संगीत से संवारा मनु कौशल , अमन बेन , राघव ने जबकि प्रभावी नृत्य की प्रस्तुति समृध्दि असाटी , शैफाली सुहाने , मिनी दयाल , आस्था अग्रहरी एवं मनु कौशल ने दी . (स्रोत :- दिल्ली से सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवं श्री देवेन्द्र यादव )