प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का काम बखूबी हो रहा है बाल भवन में : अरुण पांडे
प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का काम बखूबी हो रहा है बाल भवन में : अरुण पांडे संभागीय बाल भवन जबलपुर में आयोजित 10 दिवसीय संप्रेषण संवाद एवं संभाषण कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी विवेचना रंगमंडल के निर्देशक श्री अरुण पांडे ने कहा कि संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा जबलपुर के बच्चों के लिए जो किया जा रहा है वह सराहनीय है। संवाद संप्रेषण और संभाषण की कला जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे विषय पर कार्यशाला आयोजित करना अत्यंत उपयोगी साबित हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी नाट्य लोक संस्था जबलपुर के संचालक एवं निर्देशक श्री संजय गर्ग ने कहा कि मेरा रिश्ता बाल भवन में 2007 से है किंतु बाल भवन अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है इसके पीछे बाल भवन में कार्य करने वाले लोगों की विशेषता है। श्री संजय गर्ग ने यह भी कहा कि अगर यही कार्यशाला महानगरों में आयोजित की जाती तो इसका मूल्य हजारों रुपए में सुनिश्चित किया जाता परंतु यह सुविधा जबलपुर में बाल भवन में उपलब्ध करा क...