शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षणरत 80 प्रतिशत बालिकाओं ने माना उनमें आत्म विश्वास की कमी रही
30 दिवसीय शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत 80 प्रतिशत बालिकाओं ने माना उनमें आत्म विश्वास की कमी रही है. स्थानीय मातागुजरी कन्या महाविद्यालय में 150 बालिकाएं महिला-सशक्तिकरण संचालानालय के निर्देशन एवं बालभवन जबलपुर द्वारा संचालित शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्राप्त कर रहीं हैं . यह प्रशिक्षण बिदामबाई कन्या विद्यालय , शासकीय महाविद्यालय बरगी, तथा बालभवन में भी संचालित हो रहा है .