संदेश

जबलपुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बालभवन को अधिक सुविधा संपन्न बनाया जावेगा : पंडित सुशील शुक्ला

चित्र
संभागीय बालभवन की नवगठित सलाहकार एवम समिति की प्रथम बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समिति अध्यक्ष श्री सुशील शुक्ला ने कहा - विगत 3 वर्षों में बालभवन जबलपुर में सतत सांस्कृतिक साहित्यिक एवम सृजनात्मक गतिविधियों से अपना स्थान बनाया है वो अपने आप में उल्लेखनीय है । बच्चों में खासकर मध्यम एवम निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए यह केंद्र एक आदर्श प्रशिक्षण केंद्र बन चुका है , अब समिति की जिम्मेदारी है कि हम इसे और अधिक सुविधा संपन्न बनाएंगे । वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अरुण पांडेय ने कहा कि - हम संसाधन जुटाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे यह एक जरूरी संस्था है । जिसके कार्यों से सारा शहर खासकर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं ।   वरिष्ट स्वर साधिका श्रीमती तापसी नागराज , वरिष्ठ कलाकार श्री अरुणकान्त पांडे ने बाल कलाकारों की प्रशंसा करते हुए बालभवन में जनभागीदारी बढ़ाने का आश्वासन दिया । समाज सेवी दंपत्ति   श्रीमती श्रद्धा शर्मा एवम विशेष आमंत्रित सदस्य श्री सत्येंद्र शर्मा ने अवगत कराया कि - सीमित साधनों में असीमित कोशिश कर बालभवन जबलपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन क...

“राष्ट्रीय बालश्री 2016 के लिये नृत्य के लिये चयन 11 एवम 12 अगस्त एवम वैज्ञानिक नव प्रवर्तन 20- से 21 अगस्त 16 को ”

चित्र
सम्भागीय बालभवन जबलपुर   राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया के तहत सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला के अंतर्गत न्रुत्य प्रतिस्पर्द्धा दिनांक 11 से 12 अगस्त 16 तक प्रतिदिन प्रात: 10:30  सम्भागीय बालभवन परिसर में आयोजित है . जिसमें लोकनृत्य (बुंदेली , छत्तीसगढी , राजस्थानी , बिहू ,   अन्य प्रदेशों के लोक नृत्य ) , शास्त्रीयनृत्य ( कथक , कुचिपुडी , भरतनाट्यम आदि )  उपशास्त्रीय के बाल कलाकार ( आयु 10 वर्ष से 16 वर्ष है )  भाग ले सकेंगे.                          इसी तरह दिनांक 20- से 21 अगस्त 16  तक   वैज्ञानिक नवप्रवर्तन के लिये चार श्रेणियों क्रमश: माडल निर्माण , वैज्ञानिक प्रोजेक्ट वर्क , वैज्ञानिक समस्याओं का समाधान , वैज्ञानिक नवप्रवर्तन , (इनोवेशन ) , स्पर्धाएं प्रतिदिन प्रात: 10:30  सम्भागीय बालभवन परिसर में आयोजित होंगी .               ...

राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली हेतु 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल भवन जबलपुर के कलाकार आमंत्रित

चित्र
बालभवन जबलपुर जबलपुर, 10 नवम्बर 2015 प्रति वर्ष की तरह राष्ट्रीय बाल भवन “ मेरा गांव मेरा गौरव ” विषय पर दिनांक  14 नवंबर से 20 नवंबर 2015 तक सप्ताह भर का   बाल असेम्बली पर एकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है । इस कार्यक्रम मेरा गांव मेरा गौरव के उददे्श्य को ध्यान में रखते हुए संभागीय बाल भवन जबलपुर गांव तथा संस्कृति को सृजनात्मक रूप से दर्शाने  म 0 प्र 0 की लोककला , लोकसंस्कृति को ,, राई लोकनृत्य व लोकगीत की  प्रस्तुति को  राष्टृीय बाल भवन नई दिल्ली में प्रस्तुत करेगें। उक्त लोक नृत्य व लोकगीत म 0 प्र 0 के बुन्देलखण्ड क्षेत्र की लोकसंस्कृति पर आधारित है ।         संभागीय बाल भवन  जबलपुर के संचालक के अनुसार  उपसंचालक श्रीमति मनीषा लुम्बा के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में  10 बाल कलाकारों  का दल 12 नवंबर को  नई दिल्ली राष्ट्रीय बाल भवन के लिए रवाना होगें जिसका नेतृत्व सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवं श्री देवेन्द्र यादव करेंगें ।         बुन्द...

बालगृह के निराश्रित भाइयों को मिला बालभवन की बहनों का स्नेह

चित्र
 महिला सशक्तिकरण अतंर्गत संचालित शासकीय बाल गृह , जबलपुर में श्रीमति मनीषा लुम्बा , संभागीय उपसंचालक के मार्गदर्शन एवं समाज सेवी श्री नितिन अग्रवाल के आतिथ्य में बाल गृह के बच्चों एवं बाल भवन के बच्चों द्वारा जन्मदिवस एवं  रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया । बाल भवन की बालिकाओं ने बड़े मनोयोग से  शासकीय बाल गृह , जबलपुर के निराश्रित बालकों को बाल भवन जबलपुर की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित राखी बांधी गई । इसी दौरान आज बाल गृह के बच्चों क्रमश: ललित , आकाश कोहली , राकेश , मेहरबान एवं अमर का जन्मदिन भी मनाया गया । बच्चों के द्वारा केक काटकर बर्थडे मनाया गया । बाल भवन की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बच्चों के लिए बर्थडे गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल गृह के निराश्रित बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाकर उन्हें उनके जीवन के  रिश्तों  की कमी पूर्ण करने का एक प्रयास करते हुए उनको सामान्य बालसुलभ जीवन से जोड़ा जाना है . ।      कार्यक्रम में बाल भवन की ओर से आस्था अग्रहरि , साध्वी विरहा , शिफाली सुहाने , श्रुति जैन , प्रिया सौंधिया ,...