संदेश

पेशावर-त्रासदी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेशावर त्रासदी पर बनाई पेंटिंग देख भावुक हुए माननीय मुख्यमंत्री

चित्र
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को   श्रीमती रेणु पांडे बाल भवन के बच्चों की बनाई पेंटिंग की के बारे में  जानकारी देते हुए  संभागीय बालभवन जबलपुर के बच्चे  पाकिस्तान  के पेशावर में 16 दिसंबर 2014 को स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले से बेहद दु:खी थे । सामूहिक प्रार्थना के उपरांत बच्चों ने विश्व में आतंक के खात्मे पर खुला के बातचीत की । सभी बच्चों  के मन में आक्रोश था ।  सभी दु:खी थे कुछ बच्चे भावुक भी थे आंखों में नमी लिए हमसे पूछा – “आतंक का अंत क्या है ? ”       बच्चों को हमने बताया कि जितना अधिक से अधिक सकारात्मकता एवं तेजी से  को बढ़ावा दिया जाएगा उतना तीव्रता से आतंक का अंत होगा । हम एक महान देश के नागरिक हैं हमें विश्व को शांति का संदेश देते रहना होगा । अगर हम कलाकार हैं तो कला के जरिये , कवि हैं तो हमारी कविताएं  सकारात्मक होनी चाहिए । सबसे पहले हम मन से कुंठा निकालें और विश्व को शांति का संदेश देने की कोशिश करें चित्रों से गीतों से कविताओं से साहित्य से ......... !! पेंटिंग पर हस्ताक्षर करते हुए ...