संभागीय बाल भवन मासिक कार्ययोजना जनवरी 2014

माह जनवरी 2014 में जवाहर बाल भवन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम “गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति के गीतों पर आधारित संगीत कार्यशाला” गीत/ नृत्य कार्यशाला दिनांक :- 06.01.2015 से 13.01.2015 गीतकार / वार्ताकार :- श्री इरफान झांस्वी , गिरीश बिल्लोरे संगीत निर्देशन : - सुश्री क्षिप्रा सुल्लेरे . श्री सोमनाथ सोनी अतिथि-निर्देशक :- संगीत : श्री अभय सोहले , नृत्य श्री इन्द्र पांडे ( लोक ) , श्री वीरेंद्र सिद्धराऊ...