जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर द्वारा जारी महिला सशक्तिकरण विभाग के समाचार
सशक्तिकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 जून से जबलपुर 13 जून 2015 जबलपुर , रीवा एवं शहडोल संभागों के खण्ड स्तरीय सशक्तिकरण अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 से 17 जून तक महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान आधारताल जबलपुरमें आयोजित होगा । कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर 15 जून को दोपहर 12.30 बजे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे । क्रमांक /310/ जून -51/ नीरज / ।। नि : शक्त बच्चों के अभिभावकों की बैठक 20 जून को जबलपुर 13 जून ...