मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”
भोपाल में आयोजित शास्त्रीय-संगीत के लिए CCRT
छात्र-वृत्ति परीक्षा में प्रदेश से एकमात्र चयनित इशिता है
।
ईशिता ने भोपाल में आयोजित बाल-श्री चयन शिविर
में भी बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । वे जबलपुर से राष्ट्रीय बालश्री अलंकरण
2015 के लिए नामांकित हैं .
आठवीं
की छात्रा ईशिता 4 साल की उम्र से संगीत
सीख रही है . अब संगीत में फोर्थ इयर हैं
संगीत
की प्रारम्भिक शिक्षा घर से तथा बाल भवन
में शिप्रा सुल्लेरे से प्राप्त की है तब वे 4 वर्ष की थीं . तथा वे श्री प्रकाश
विरुलाकर जी से भी संगीत की शिक्षा ले रहीं है.
माँ
श्रीमती तेजल एवं पिता श्री अंजनी विश्वकर्मा स्वयं संगीत के ज्ञाता एवं गायक हैं
.
दिनांक 28 नवम्बर 2015 को भोपाल में आयोजित Z
TV की संगीत स्पर्धा में लाडो ईशिता
प्रथम रनरअप रहीं . दिनांक 29 नवम्बर 2015 मुख्यमंत्री जी के निवास पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने लाडो
ब्रांड एम्बेसडर ईशिता से लाडो एलबम का गीत सुनाने की फरमाइश की एवं बेहद सराहना की.
हमें गर्व है ईशिता पर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit