संदेश

कराते लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बालभवन में कराते प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारम्भ

चित्र
विगत सत्र में संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा निर्भया  दिवस  दिनांक  16 दिसंबर 2014 से प्रारम्भ   मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन   31  दिसंबर  2014 को बाल भवन परिसर में श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ,  आईपीएस ,  आईजी-महिला सेल , जबलपुर के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ था  ।                      इस कार्यशाला में 65 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण-प्राप्त किया  गया था   प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र गुप्ता  एवं श्री  सपन धर गुप्ता को शाल-श्रीफल से श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ,  आईपीएस ,  आईजी-महिला सेल , जबलपुर द्वारा सम्मानित किया गया  । इस मौके पर अपने उद्बोधन में श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जो बच्चों ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं वो किसी भी स्थिति में जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है  खासकर तब और आवश्यक है जब कि सामाजिक परिस्थितियाँ सामान्य नहीं हैं । किसी को भी यह अध...