खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : श्री आर. सी. त्रिपाठी
जबलपुर : 06.01.2015 सम्भागीय बाल भवन के तत्वावधान में बाल भवन कप वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . इस टूर्नामेँट में बाल भवन सीनियर एवम जूनियर , डी एन जैन विद्यालय जबलपुर , खेल एवम युवक कल्याण की टीमो ने भाग लिया . दिनांक 2 एवम 3 जनवरी 2015 को बाल भवन परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पधारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाए श्री आर. सी. त्रिपाठी ने बच्चो में खेलो के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है . बाल भवन द्वारा किया गया यह प्रयास इस लिये सराहनीय है . कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी श्री अशोक चंद्रा ने बाल भवन द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने को प्रेरणास्पद निरूपित करते हुए बताया कि –“ऐसी स्पर्धाए आपसी सदभाव एवम खेल भावना को बढाने के साथ साथ युवा खिलाडियो के स्व मूल्यांकन के लिये आवश्यक प्रयोग है . खेल एवम युवक कल्याण विभाग बाल भवन जबलपुर के साथ हरसम्भव सहयोग के लिये तत्पर है ” प्रतियोगिता प्रभारी श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि –“”प्रथम अवसर है कि बालभवन जबलपुर द्वारा बाहरी टीमो के साथ मुकाबले कि