संदेश

कराते प्रदर्शन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बालभवन में “आज़ादी 70 : ज़रा याद करो कुर्बानी” थीम पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन कराते प्रदर्शन से हुआ

चित्र
राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्भागीय बालभवन जबलपुर में 14 अगस्त 16 से 22 अगस्त 16 तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं. दिनांक 15 अगस्त 16 को सम्भागीय बालभवन में ध्वजारोहण के उपरांत श्री नितिन अग्रवाल , श्रीमति तोषिका अग्रवाल , श्रीमति सुलभा बिल्लोरे की उपस्थिति में कार्यालयीन स्टाफ एवम बच्चों द्वारा आज़ादी के सात दशकों के नाम प्रतीक स्वरूप सात फलदार पौधों का रोपण किया गया . इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय भावगीत प्रस्तुत किये . दिनांक 17 अगस्त 16 तक आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम – *स्लोगन प्रतियोगिता* प्रथम परीक्षा सिंह राजपूत द्वितीय सुनीता केवट तृतीय जया मौर्या *भावगीत प्रतियोगिता* प्रथम सजल सोनी द्वितीय प्रगीत शर्मा तृतीय अब्दुल रहमान अंसारी *चित्रकला प्रतियोगिता* प्रथम खुशबू राम द्वितीय शिवम खत्री तृतीय हर्ष अग्रवाल *भाषण प्रतियोगिता* -   प्रथम अर्णव पाण्डे द्वितीय गौरव मौर्य तृतीय अंजली जायसवाल *कवितालेखन प्रतियोगिता* - प्रथम सुनीता केवट द्वितीय संकल्प संदीप परां...