बाल भवन में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जून तक
जबलपुर , 03 जून , 2016 महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन जबलपुर में प्रवेश हेतु बच्चों का पंजीयन 10 जून तक कराया जा सकेगा । बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लौरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पंजीकृत हुए बच्चों को राष्ट्रीय बालश्री प्रतियोगिता में बाल भवन की ओर से प्रविष्टि नहीं मिलेगी । श्री बिल्लौरे ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिभाशाली बच्चों का पंजीयन अंतिम...