राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली हेतु 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल भवन जबलपुर के कलाकार आमंत्रित
बालभवन जबलपुर जबलपुर, 10 नवम्बर 2015 प्रति वर्ष की तरह राष्ट्रीय बाल भवन “ मेरा गांव मेरा गौरव ” विषय पर दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर 2015 तक सप्ताह भर का बाल असेम्बली पर एकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है । इस कार्यक्रम मेरा गांव मेरा गौरव के उददे्श्य को ध्यान में रखते हुए संभागीय बाल भवन जबलपुर गांव तथा संस्कृति को सृजनात्मक रूप से दर्शाने म 0 प्र 0 की लोककला , लोकसंस्कृति को ,, राई लोकनृत्य व लोकगीत की प्रस्तुति को राष्टृीय बाल भवन नई दिल्ली में प्रस्तुत करेगें। उक्त लोक नृत्य व लोकगीत म 0 प्र 0 के बुन्देलखण्ड क्षेत्र की लोकसंस्कृति पर आधारित है । संभागीय बाल भवन जबलपुर के संचालक के अनुसार उपसंचालक श्रीमति मनीषा लुम्बा के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में 10 बाल कलाकारों का दल 12 नवंबर को नई दिल्ली राष्ट्रीय बाल भवन के लिए रवाना होगें जिसका नेतृत्व सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवं श्री देवेन्द्र यादव करेंगें । बुन्द...