संदेश

देबस्मिता लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुप्रसिद्ध सरोद वादक देबस्मिता बालभवन जबलपुर में

चित्र
देबस्मिता जी के ट्विटस बच्चों के लिए   सिटी भास्कर ने 5 अगस्त 2015 के अंक में छापी प्रमुखता से खबर     हितवाद भी पीछे न था  देबस्मिता मशहूर सरोद वादक दिनांक 5 अगस्त 2015 को   स्पिकमैके, जबलपुर चैप्टर के साथ   बालभवन के लिए किये गए साझा संकल्प के तहत बालभवन के बच्चों से मिलीं . बच्चों से मिलकर देबस्मिता का उत्साह बढ़ गया . बालभवन के बच्चों को ज़रुरत भी है ऐसे  कलाकारों से मिलने की जो ये बताएं कि उनकी कला साधना कैसे निखरी . ? मुझसे उनकी मुलाक़ात ट्वीटर पर हुई उन्हौने कहा प्रभावित हैं वे हमारे नन्हे कला साधकों से हम आभारी हैं   स्पिकमैके, जबलपुर चैप्टर  के youtube पर सुनिए देबस्मिता जी का सरोद वादन