संदेश

बालभवन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय कला उत्सव : राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे बालभवन जबलपुर के 4 बच्चे

चित्र
जबलपुर संस्कारधानी के 4 विद्यार्थी राष्ट्रीय कला उत्सव में चयनित स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कला उत्सव की 18 विधाओं में से जबलपुर संभाग  के 12 विधाओं में विद्यार्थी राज्य स्तर पर चयनित हुए थे ।कोविड-19 के कारण आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भोपाल में 17 और 18 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उक्त चार विद्यार्थी प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर आए और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर प्रस्तुति की पात्रता अर्जित की अब इनकी ऑनलाइन प्रस्तुति दिल्ली में होगी भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव के अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर जिले के 4 विद्यार्थी अलग-अलग विधाओं में चयनित हुए । इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अंनधा देव जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ए डी पि सी आर एम एस ए श्री अजय दुबे, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्रीमती शशिश्य...

संभागीय बालभवन, जबलपुर

कार्यालय संचालक संभागीय बाल - भवन      ( म.बा.वि.  )  जबलपुर 383 जवाहरगंज वार्ड में रोड गढ़ाफाटक, जबलपुर फोन  :-  07999380094,  balbhavanjbp@gmail.com :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::   // संक्षेपिका //  “संभागीय बालभवन जबलपुर मध्यप्रदेश के उन्नयन विषयक” भाग  01 सामान्य-परिचय जबलपुर जिले में संभागीय बालभवन की स्थापना मई 2007 से संचालित है. इसमें 2019 के लिए  900 बच्चों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है .   1.                उद्देश्य :-   बच्चों में सृजनात्मकता को बढ़ावा    देने के लिए ऐसी गतिविधियों का संचालन करना जिससे    बच्चों की सृजनशीलता की पहचान कर   “ उनकी अभिरुचि अनुसार सृजनक्षमता को समुचित अवसर दिया जा सके . ” 2.                लक्ष्य :-   “ आयुवर्ग 05 से 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को संगीत चित्...

सीमित साधनों में असीमित कोशिश कर रहा है बालभवन : श्री सुशील शुक्ला

चित्र
आज सम्पन्न रचनात्मक   लेखन में कविता, कहानी, गद्य, नाट्य-सम्वाद, तथा वादन में – तबला, हारमोनियम, सितार, गिटार, सिंथेसाइज़र, बांसुरी, ढोल, मृदंग, सेक्सोफोन, की प्रस्तुतियां . दी गईं         संस्कारधानी के बच्चों को बच्चों के लिये देश के लिये स्थापित   प्रतिष्ठित बालश्री सम्मान अर्जन के लिये बच्चों    को प्रोत्साहित   करना गौरव की बात है. बालभवन जैसी   संस्था अपने सीमित साधनों   में असीमित कोशिश में कार्य कर रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से बेहद प्रभावित हूँ . तदाशय   के   विचार     श्री सुशील शुक्ला सदस्य जिला योजना समिति ने बालभवन में आयोजित राष्ट्रीय बालश्री 2016 चयन हेतु प्रक्रिया के उदघाटन सत्र में व्यक्त किये. प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी संचालक बालभवन ने दी जबकि अतिथियों का स्वागत श्री मति विजयलक्षमी अय्यर एवम श्रीमति मीना सोनी ने किया .   इस अवसर पर नेत्र दिव्यांग बालिकाओं   अंजली लोधी एवम भावना विश्वकर्मा ने प्रस्तुत की . कार्यक्रम के संयोजन में श्रीअमित जाट की भूमि...