संदेश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बालभवन जबलपुर की हर प्रस्तुति शानदार रही : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

चित्र
____________________________  समाचार स्रोत : पी आर ओ जबलपुर ____________________________ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शाम संस्कारधानीवासी अविस्मरणीय सांस्कृतिक संध्या के साक्षी बने। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को जैसे मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रस्तुतियोंमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने कला कौशल से लोगों को अभिभूत कर दिया। मानस भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने पूरे उत्साह से अपनी कला का प्रदर्शन किया और मौजूद लोगों पर गहरी छाप छोड़ी । नवज्योति नशामुक्ति केंद्र अवधपुरी की प्रस्तुति में शराब और अन्य नशों केदुष्परिणामों को बड़ी खूबी से चित्रित किया गया और सभी प्रकार के नशों से दूर रहने की नसीहत दी गई । एम.डी. बंगाली कन्या शाला की नन्हीं छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। वंशिका पांडे के एकल नृत्य“गणपति वंदना” को भी सराहना मिली।                 श्रीम् कत्थक पीठ की छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्त...