बालभवन जबलपुर में स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा पर केंद्रित अभियान
संभागीय बालभवन के तत्वावधान में 05 जून 2016 से स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा थीम पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर बालभवन के पूर्व सदस्य एवं वर्त्तमान में केंद्रीय विद्यालय ओझर महाराष्ट्र में पदस्थ श्री पियूष खरे अ तिथि के रूप से ामन्त्रितामन्त्रित थे । पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 174 बच्चों ने भाग लिया जबकि 50 बच्चे समूहगान में शामिल रहे तथा 25 बच्चों ने " स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा" पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 5 से 10 वर्ष में मास्टर सोहम साहू, मास्टर वैभव पटेल, बेबी मान्या गुप्ता , आयुवर्ग 11 से 14 हर्ष ...