शुक्रवार, 9 मार्च 2018

“बालभवन की बाल गायिका ने किया जबलपुर को गौरवान्वित”


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालविवाह की रोकथाम के लिए 2014 से “लाडो-अभियान” चलाया जा रहा है. संभागीय बालभवन की छात्रा कु . इशिता विश्वकर्मा इस अभियान की ब्रांड एम्बेसडर दिसंबर 2015 से है. विभिन्न टेलीविजन शो एवं स्टेज शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली इशिता विश्वकर्मा, को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने महिला दिवस के अवसर पर जवाहर बाल भवन भोपाल में सम्मानित किया. इस अवसर पर माननीया मंत्री, महिला बाल विकास - श्रीमति अर्चना चिटनिस जी, माननीया राज्य मंत्री, महिला बाल विकास – श्रीमती ललिता यादव जी, श्री कृष्णमुरारी मोघे जी, प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे एन कन्सौटिया जी, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जय श्री कियावत , आयुक्त बाल विकास सेवाएं श्री संदीप यादव उपस्थित थे.इशिता को प्रमाण पत्र 51 हज़ार रूपए की राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया . 
महिला बाल विकास जबलपुर की संभागीय संयुक्त संचालक, सुश्री सीमा शर्मा, संभागीय उप संचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती मनीषा लुम्बा, संचालक बालभवन गिरीश बिल्लोरे , जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश मिश्रा , डाक्टर शिप्रा सुल्लेरे, आदि ने शुभकामाएं प्रेषित कीं. 

1 टिप्पणी:

  1. आनथ।आश्रम। से शादी करने।है। राम। राठौड़। फोन। नंबर।7898150127

    जवाब देंहटाएं

Thanking you For Visit

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...