गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

अपना बचपन न छिनने दो : बाबुषा कोहली



          “प्रेम गिलहरी : दिल अखरोट” की रचनाकार साहित्यकार श्रीमती बाबुषा कोहली टाक शो के अंतर्गत बालभवन के बच्चों चर्चा में कहा कि – आज के दौर का सबसे बड़ा  संकट बचपन छिनने का संकट है । अत्यधिक सूचनाओं के प्रवाह से बाल-मनोस्थितियां बेहद विचलित हुई है ।  आज समय से पहले बच्चों का बड़ा हो जाना एक मजबूरी है । साहित्य एक ठहराव की प्रेरणा देता है । ताकि मासूम बचपन भ्रम की स्थिति में न हो । हमारे दौर में हम बालसाहित्य से जुड़े होते थे । जो हमारे भाषाई विकास में सहायक साबित हुआ । पर अब चैट में प्रयुक्त हो रही  शब्दावली से न तो हिन्दी अँग्रेजी अथवा अन्य किसी भी भाषा को लाभ नहीं हुआ । तदाशय के विचार  श्रीमती बाबुषा कोहली ने बालभवन द्वारा आयोजित टाक शो में बच्चों द्वारा किए सवालों के जवाब में कही गई ।
               इस अवसर पर वर्षांत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बाल-भवन के बच्चों ने दी । कार्यक्रम में  गिरीश बिल्लोरे संचालक बालभवन,  श्री सुनील कोहली श्री प्रहलाद पटेल विशेष रूप उपस्थित थे ।

                 कार्यक्रम में श्रीमती रेणु पांडे, सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, श्री इंद्र पांडे, श्री देवेन्द्र यादव, श्री सोमनाथ सोनी, टी आर डेहरिया का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन बाल साहित्यकार कुमारी सुनीता केवट एवं बाल संवाद लेखिका कुमारी सृष्टि गुप्ता ने किया ।     

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

बालश्री विजेता


  20 अगस्त 1997 को जन्मे शुभम के पिता श्री जगदीश राज अहिरवार पेशे से सब्जी व्यापारी हैं . 2007 में  बाल भवन में बेटे को उसकी रूचि देखते हुए  संभागीय बाल भवन में प्रवेश दिलाया । रोज़ कमाने वाले जगदीश बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद संवेदित हैं .
बच्चों को घरेलू आर्थिक परेशानियों से अप्रभावित रखने वाली शुभमराज माताजी श्रीमती कोमल का सपना है –“बच्चे के  सारे सपने पूरे हों.... !
          तीन भाईयों में शुभम सबसे बड़े बेटे शुभम जिसका रुझान बचपन से ही  चित्रकारी में है जबकि अन्य छोटे भाई खेल और पढ़ाई में रुचि रखते हैं ।
           
 शुभम का   चित्रकला के प्रशिक्षण का सपना बाल-भवन ने  पूरा किया । उसका मानना है हमें  खुद के विकास के  लिए  अच्छे अवसर एवं अच्छे स्थान की तलाश  करनी चाहिए मुझे बालभवन जबलपुर में आकर अपने सपने पूरा करने का मौका मिला  मैं रोमांचित हूँ । अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं बालभवन को देते हुए शुभमराज ने कहा की- बाल-भवन  की अनुदेशिका श्रीमती रेणु पाण्डे के प्रभावी प्रशिक्षण एवं अनुशासन से ही  मुझे राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।” 
बालभवन अनुदेशिका श्रीमती रेणु पाण्डे कहतीं हैं - बालभवन आने से कला के साथ साथ शुभम के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएँ है । कला-साधना से जहां एक ओर  शैक्षिक उपलब्धियां श्रेष्ठ रहीं वहीं उसके संवाद-कौशल एवं व्यक्तित्व में भी निखार देखा गया । शुभमराज अहिरवार पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्टता विद्यालय में 12 वीं कक्षा (गणित-विज्ञान) में अध्ययनरत हैं । इस उपलब्धि पर संभागीय उप संचालक  श्रीमती मनीषा लुम्बा, जो पूर्व में बालभवन की संचालक रह चुकीं हैं का मानना है कि- "कला को कोई अभाव रोक पाने में कभी भी सफल नहीं हो सकता " 
शुभमराज़ अहिरवार 2013 के बालश्री अलंकरण लिए  नामांकित हैं देवताल जबलपुर का सजीव चित्र जिसे  मास्टरपीस कहना गलत न होगा . इस चित्र का विश्लेषण किया मशहूर आर्टिस्ट  धुव गुप्ता जी ने ... मुझसे आज कर रहे थे वे.. शुभमराज देश का मशहूर चित्रकार बनेगा ... इसमें कोई दो राय नहीं .
शुभम राज के स्कूल के शिक्षक श्री शिवेन्द्र परिहार साइंस व्याख्याता  जो स्वयं एक अच्छे शिक्षक हैं ने शुभम की रियलिस्टिक पेंटिंग्स को अद्वितीय बताते हैं .
यूं तो शुभम कम बोलते हैं पर उनकी पेंटिंग्स मुक्तकंठ बोलती हैं ...  

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015

लाड़ो-अभियान अंतर्गत रंगों-की-उड़ान प्रदर्शनी आमंत्रण


                   दिनांक 22 से 23 दिसंबर 15 तक आयोजित रंगों की उड़ान दो-दिवसीय कला-प्रदर्शनी का आयोजित है उपरोक्त कार्यक्रम में आप सपरिवार  सादर आमंत्रित हैं
कार्यक्रम
·       उदघाटन सत्र :- दिनांक 22 दिसंबर 2015 अपरान्ह 03:00 बजे से
·       सांस्कृतिक कार्यक्रम
·       लाड़ो-अभियान ब्रांड एम्बेस्ड़र ईशिता एवं जबलपुर  जिले की लाड़ो-अभियान ब्रांड एम्बेस्ड़र का  सम्मान एवं  पट्टिका अलंकरण   
·        प्रदर्शनी का अवलोकन   
·       समापन  सत्र :- दिनांक 23 दिसंबर 2015 प्रात:11 बजे से
·        प्रदर्शनी का अवलोकन
·       मार्शल-आर्ट दीक्षांत-प्रदर्शन
·       सम्मान, सराहना एवं पुरस्कार वितरण
·        समापन रात्रि 09:00 बजे    
       स्थान  :- रानी दुर्गावती संग्रहालय, भंवरताल जबलपुर 
गिरीश बिल्लोरे
संचालक  
(सहायक-संचालक स्तर)
सभागीय बाल-भवन जबलपुर

रविवार, 13 दिसंबर 2015

कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 22 दिसंबर 2015 : नि:बंध प्रतियोगिता



                                 ~~ लाड़ो अभियान अंतर्गत ~~
1.    कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 22 दिसंबर 2015
2.    प्रतियोगिता :- नि:बंध प्रतियोगिता
3.    भाषा          :-  हिन्दी अथवा  अंग्रेज़ी
4.    आयु सीमा   :-  प्रतियोगिता दो आयु वर्ग के लिए आयोजित होगी
·      10 वर्ष से 14  वर्ष
·      14 वर्ष से  16 वर्ष
·      16 वर्ष  से  21  वर्ष {केवल बालिकाओं के लिए, स्नातक स्तर  }
·      शब्द सीमा – कोई शब्द सीमा नहीं निबंध सारगर्भित हो  
5.    विषय :-   
·       10 वर्ष से 14  वर्ष
कम्प्यूटर का महत्व
·      14 वर्ष से  16 वर्ष
कम्प्यूटर का विकास
·      16 वर्ष  से  21  वर्ष {केवल बालिकाओं के लिए  }
डिजीटल इंडिया की चुनौतियाँ एवं सुझाव
शर्तें एवं नियम :- नि:बंध, किसी भी एक चयनित भाषा में लिख कर अपने दिनांक 18 दिसंबर 2015 तक सीधे बिंदु क्रमांक 06 पर अंकित पते पर भेजें अथवा नीचे दिए मेल आई डी पर स्कैन एवं सॉफ्ट कॉपी में मेल करें
मेल आई डी



6.     संपर्क स्थान:- संचालक संभागीय बाल-भवन, महिला बाल विकास विभाग ( महिला सशक्तिकरण  संचालनालय )  गढ़ाफाटक जबलपुर

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

All India Radio Jabalpur 13 Dec. 2015


आकाशवाणी जबलपुर से बालभवन जबलपुर के बच्चों द्वारा लिखित एवं अभिनीत ध्वनि रूपक अवश्य सुनिए आज दिनांक 13 दिसंबर 2015 को दोपहर 12:00 बजे
आकाशवाणी जबलपुर के प्राथमिक चैनल पर प्रसारित इस कार्यक्रम को 
बालभवन जबलपुर के बच्चों द्वारा बनाया है 
-----------------------------
आलेख
सुनीता केवट एवं सृष्टि  गुप्ता ,
-----------------
बाल-कलाकार
आयुष, राम, नयन, सजल, हर्ष, आस्था, शिफाली, कल्याणी, आकर्ष, श्रेया खंडेलवाल पलक गुप्ता, हर्ष छेड़े, विश्वेश,

संगीत :- सुश्री शिप्रा एवं श्री सोमनाथ सोनीनी

रंगोलीयों ने कहा ’’सेवगर्ल चाइल्ड‘‘

   जबलपुर / महिला सशक्तिकरण संचालनालय म0प्र0 शासन द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन  द्वारा लाडो अभियान अंर्तगत आयोजित रंगों की उड़ान कार्यक्रम  अंर्तगत  जबलपुर में  उरई जिला जालोन (उत्तरप्रदेश), से पधारे बेटी-बचाओ अभियान (बिटोली कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक ) मुख्य अतिथि डा. कुमारेन्द्र सिंह सेंगर   एवं ख्याति प्राप्त संगीत निर्देशक  अमित चक्रवर्ती की अध्यक्षता में रंगो की उड़ान अंर्तगत रांगोली प्रतियोगिता का  शुभारंभ किया गया ।
                                                          मुख्य अतिथि के रूप में  डा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर  ने बच्चों द्वारा बनायी गयी रांगोली की सराहना करते हुए कहा कि अब से तो बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या रोको  जैसे लाड़ो अभियान  कार्यक्रम म0प्र0 शासन द्वारा चलाए जा रहे है जो बेशक सराहनीय है। अब इसको आगे  बेटी को को प्यार करो  का नारा देना ही होगा। सांस्कृतिक तरीके  से बालभवन द्वारा जिस तरह शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने  का प्रयास किया जा रहा है यह एक अनूठी कोशिश है जो बेहद सराहनीय है । अध्यक्षता करते हुए  श्री चक्रवर्ती जी  ने कहा कि  मुझे  छोटे छोटे  बच्चों की बड़ी बड़ी कोशिशें  बेहद अच्छी लगी । बच्चे रंग संयोजन में व्यस्त होते हुए  कहीं सामाजिक विषयों  भूण हत्या , कहीं लाड़ली लक्ष्मी पर बातें  कर रहे । बच्चो जब इस विषय पर बात कर रहे जो शासन के लिए यह बात सराहनीय कार्य है । 
उक्त प्रतियोगिता बाल भवन संचालक गिरीश बिल्लोरे  के दिशा निर्देशन  एवं चित्रकला अनुदेशिका रेणु पांडे के संयोजन में आयोजित की गयी । इस प्रतियोगिता में 180 बच्चों पुरूषों एवं महिलाओ के पंजीयन कराया बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस कार्यक्रम मे बाल भवन की संगीत अनुदेशिका सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, लोकनृत्य कार्यशाला प्रशिक्षक इन्द्रपांडे, खेल अनुदेशक देवेन्द्र यादव, संगतकार  सोमनाथ सोनी  मीना सोनी, टेकराम डेहरिया, एवं बाल भवन के सीनियर एल्युमीनियाई सदस्य शुभम जैन, अक्षय ठाकुर,   कु0 शालिनी अहिरवार, कु0 मनीषा तिवारी, रोहित गुप्ता, तरूण ठाकुर, यशी पचौरी, तान्या बड़कुल, सेजल तपा, मुस्कान सोनी, समीक्षा विश्वकर्मा, रिया ठाकुर का विशेष सहयोग रहा  ।





गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

लाड़ो अभियान अंतर्गत रंगो की उड़ान प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियों के लिए आमंत्रण





~~ लाड़ो अभियान अंतर्गत ~~
रंगो की उड़ान प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियों के लिए  आमंत्रण
आयोजक संचालक संभागीय बाल-भवन, महिला बाल विकास विभाग
( महिला सशक्तिकरण संचालनालय )
गढ़ाफाटक जबलपुर
फोन 0761-2401584 , 09479756905, 07722902503, 8109666349, 09179700804
जबलपुर दिनांक 09/12/2015           
      रांगोली प्रतियोगिता :- दिनांक 11 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
         समूह विभाजन
        ग्रुप अ बालिकाओं के लिए     6 से 8 वर्ष , 9 से 11, 12 से 16, 16 से 18 वर्ष  ( कुल 4
                                                      ग्रुप )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए          6 से 8 वर्ष , 9 से 11, 12 से 16, ( कुल 3 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए     18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए           18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
      पोस्टर  प्रतियोगिता :- दिनांक 16 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
          पोस्टर महिलाओं एवं बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । जैसे बाल-विवाह रोकने लाडो-अभियान,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी, डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन, मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।
               पोस्टर का आकार  हाफ इंपीरियर साइज़ 22 इंच गुना 14 इंच  के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 16 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी 
        ग्रुप अ बालिकाओं के लिए     6 से 8 वर्ष , 9 से 11, 12 से 16, 16 से 18 वर्ष 
                                                    ( कुल 4 ग्रुप )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए           6 से 8 वर्ष , 9 से 11, 12 से 16, ( कुल 3 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए     18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक    ( कुल 01 ग्रुप )
      कार्टून प्रतियोगिता :- दिनांक 17 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
          पोस्टर महिलाओं एवं बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । बाल-विवाह रोकने लाडो-अभियान,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी, डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन, मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें । । पोस्टर का आकार  हाफ इंपीरियर साइज़ 22 इंच गुना 14 इंच  के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 17 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
        
समूह (ग्रुप )
        ग्रुप अ बालिकाओं के लिए   9 से 11, 12 से 16, 16 से 18 वर्ष  ( कुल 3 )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए      , 9 से 11, 12 से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए   18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
      पेंटिंग  प्रतियोगिता :- दिनांक17 दिसंबर 2015 स्थान :- :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर
          बाल-विवाह रोकने लाडो-अभियान,  लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा  एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी, डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन, मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा  आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।.
प्रविष्टि का साइज़ हाफ-इंपीरियर आकार ड्राइंग शीट , 
      अंतिम-तिथि:- दिनांक 17 दिसंबर 2015  शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
        
        ग्रुप अ बालिकाओं के लिए   9 से 11, 12 से 16, 16 से 18 वर्ष  ( कुल 3 )
        ग्रुप ब   बालकों के लिए      , 9 से 11, 12 से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
        ग्रुप स   महिलाओं  के लिए   18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
        ग्रुप द   पुरुषों  के लिए         18 वर्ष से अधिक  ( कुल 01 ग्रुप )
पुरस्कार एवं प्रशस्ति
              प्रत्येक वर्ग के प्रथम 05  प्रतिभागियों को समारोह में पदक प्रशस्ति पत्र दिए जावेंगे, शेष 05 को प्रमाण-पत्र, दिए जावेंगे.तथा समस्त प्रविष्ठियों को  (रंगोली स्पर्धा को छोड़)  शेष सभी श्रेणी कार्टून, पेंटिंग्स  एवं पोस्टर, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में दिनांक 22-12-2015 से 23-12-2015 प्रदर्शित किया जावेगा  यहाँ यह स्पष्ट हो की प्रत्येक वर्ग से 10-10 श्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत होंगे जबकि सभी प्रतियोगिता  की श्रेष्ठ 10-10 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया जावेगा । साथ ही प्रत्येक वर्ग से प्रथम 10-10 चयनित प्रविष्ठियां  स्कैन  कराकर मध्यप्रदेश के अन्य  जिलों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रयोग में लाए जाने हेतु आयुक्त, महिला सशक्तिकरण संचालनालय मध्य-प्रदेश भोपाल, एवं संचालक  जवाहर बाल भवन भोपाल  सकेंगें जहां से चयनित होकर प्रदेश के सभी जिलों  में चयनित कृति का अनुप्रयोग हो सकता है ।  
अन्य-नियम
1.     प्रत्येक प्रतिभागी को अपना विवरण निर्धारित फ़ार्म में भरकर देना होगा
2.     आयु वर्ग के अनुसार ही प्रतियोगिताओं भाग लीजिये, आयु की पुष्टि हेतु अपने फ़ार्म के साथ कोई प्रमाण अवश्य लगाएं 
3.     प्रतियोगिता हेतु आवश्यक साधन जैसे रंगोली, कलर , शीट, पेन्सिल, रबर आदि पर  स्वयं  ही व्यय करना होगा.
4.     निर्णायक मण्डल का निर्णय सर्वमान्य होगा । .

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...