लाड़ो अभियान अंतर्गत रंगो की उड़ान प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियों के लिए आमंत्रण
~~ लाड़ो
अभियान अंतर्गत ~~
रंगो की उड़ान
प्रतियोगिताओं हेतु प्रविष्टियों के लिए
आमंत्रण
आयोजक संचालक संभागीय
बाल-भवन, महिला बाल विकास विभाग
( महिला सशक्तिकरण
संचालनालय )
गढ़ाफाटक जबलपुर
फोन 0761-2401584 ,
09479756905, 07722902503, 8109666349, 09179700804
जबलपुर दिनांक 09/12/2015
रांगोली
प्रतियोगिता :- दिनांक 11 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
समूह विभाजन
• ग्रुप अ –
बालिकाओं के लिए –
6 से 8 वर्ष ,
9 से 11, 12 से 16,
16 से 18 वर्ष ( कुल 4
ग्रुप )
• ग्रुप ब – बालकों के लिए – 6 से 8 वर्ष ,
9 से 11, 12 से 16,
( कुल 3 ग्रुप )
• ग्रुप स – महिलाओं के लिए –
18 वर्ष से अधिक (
कुल 01 ग्रुप )
• ग्रुप द – पुरुषों के लिए – 18 वर्ष से अधिक ( कुल 01 ग्रुप )
पोस्टर प्रतियोगिता :- दिनांक 16 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
पोस्टर महिलाओं
एवं बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । जैसे बाल-विवाह रोकने
लाडो-अभियान, लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।
पोस्टर का आकार हाफ इंपीरियर साइज़ 22 इंच गुना 14 इंच के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 16 दिसंबर 2015 शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक,
जबलपुर में जमा करनी होगी ।
• ग्रुप अ –
बालिकाओं के लिए –
6 से 8 वर्ष ,
9 से 11, 12 से 16,
16 से 18 वर्ष
( कुल 4
ग्रुप )
• ग्रुप ब – बालकों के लिए – 6 से 8 वर्ष ,
9 से 11, 12 से 16,
( कुल 3 ग्रुप )
• ग्रुप स – महिलाओं के लिए –
18 वर्ष से अधिक (
कुल 01 ग्रुप )
• ग्रुप द – पुरुषों के लिए – 18 वर्ष से अधिक ( कुल 01 ग्रुप )
कार्टून
प्रतियोगिता :- दिनांक 17 दिसंबर 2015 स्थान :- संभागीय बाल-भवन
पोस्टर महिलाओं एवं
बच्चों के सकारात्मक विकास पर केन्द्रित हों । बाल-विवाह रोकने लाडो-अभियान, लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें । ।
पोस्टर का आकार हाफ इंपीरियर साइज़ 22 इंच गुना 14 इंच के ड्राइंग शीट तैयार कर दिनांक 17 दिसंबर 2015 शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
समूह (ग्रुप )
• ग्रुप अ –
बालिकाओं के लिए –
9 से 11, 12 से 16,
16 से 18 वर्ष ( कुल 3 )
• ग्रुप ब – बालकों के लिए – , 9 से 11,
12 से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
• ग्रुप स – महिलाओं के लिए –
18 वर्ष से अधिक (
कुल 01 ग्रुप )
• ग्रुप द – पुरुषों के लिए – 18 वर्ष से अधिक ( कुल 01 ग्रुप )
पेंटिंग प्रतियोगिता :- दिनांक17 दिसंबर 2015 स्थान :- :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक,
जबलपुर
बाल-विवाह रोकने
लाडो-अभियान, लाड़ली-लक्ष्मी योजना, महिला के विरुद्ध हिंसा, घरेलू हिंसा एवं उत्पीढ़न रोकने , उनके अधिकार ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्मार्ट-सिटी,
डिजिटल-इंडिया, स्वच्छ-भारत-मिशन,
मेक-इन-इंडिया, पर्यावरण सुरक्षा आदि में से किसी एक विषय पर तैयार करें ।.
प्रविष्टि का साइज़ – हाफ-इंपीरियर आकार ड्राइंग शीट ,
अंतिम-तिथि:-
दिनांक 17 दिसंबर 2015 शाम 5:00 बजे तक स्थान :- संभागीय बाल-भवन, गढ़ा-फाटक, जबलपुर में जमा करनी होगी ।
• ग्रुप अ –
बालिकाओं के लिए –
9 से 11, 12 से 16,
16 से 18 वर्ष ( कुल 3 )
• ग्रुप ब – बालकों के लिए – , 9 से 11,
12 से 16, ( कुल 2 ग्रुप )
• ग्रुप स – महिलाओं के लिए –
18 वर्ष से अधिक (
कुल 01 ग्रुप )
• ग्रुप द – पुरुषों के लिए – 18 वर्ष से अधिक ( कुल 01 ग्रुप )
पुरस्कार एवं प्रशस्ति
प्रत्येक वर्ग के प्रथम 05 प्रतिभागियों को समारोह में पदक
प्रशस्ति पत्र दिए जावेंगे,
शेष 05 को प्रमाण-पत्र, दिए जावेंगे.तथा समस्त प्रविष्ठियों को
(रंगोली स्पर्धा को छोड़) शेष सभी
श्रेणी कार्टून, पेंटिंग्स एवं पोस्टर, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर में दिनांक 22-12-2015 से 23-12-2015 प्रदर्शित किया जावेगा यहाँ यह स्पष्ट हो की प्रत्येक वर्ग से 10-10 श्रेष्ठ प्रतिभागी पुरस्कृत
होंगे जबकि सभी प्रतियोगिता की श्रेष्ठ
10-10 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया जावेगा । साथ ही प्रत्येक वर्ग से
प्रथम 10-10 चयनित प्रविष्ठियां स्कैन कराकर मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु
प्रयोग में लाए जाने हेतु आयुक्त, महिला सशक्तिकरण
संचालनालय मध्य-प्रदेश भोपाल, एवं संचालक जवाहर बाल भवन भोपाल सकेंगें जहां से चयनित होकर प्रदेश के सभी
जिलों में चयनित कृति का अनुप्रयोग हो
सकता है ।
अन्य-नियम
1.
प्रत्येक प्रतिभागी को अपना विवरण निर्धारित फ़ार्म में भरकर देना होगा
2.
आयु वर्ग के अनुसार ही प्रतियोगिताओं भाग लीजिये, आयु की पुष्टि हेतु अपने फ़ार्म के साथ कोई प्रमाण अवश्य लगाएं
3.
प्रतियोगिता हेतु आवश्यक साधन जैसे रंगोली, कलर , शीट,
पेन्सिल, रबर आदि पर स्वयं
ही व्यय करना होगा.
4.
निर्णायक मण्डल का निर्णय सर्वमान्य होगा । .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit