मंगलवार, 16 अगस्त 2016

‘‘जलियाँवाला बाग की कहानी” के मंचन रीवा में 21 अगस्त 16 को

कार्यालय संचालक संभागीय बाल भवन, महिला सशक्तिकरण (म.बा.वि.)
मेन रोड गढ़ाफाटक, केशरवानी कालेज के पास  जबलपुर (म.प्र)
फोन 07612401584, Email. balbhavanjbp@gmail.com girishbillore@gmail.com
Mob :- 09479756905
क्र/ 2016/ 220                                                    जबलपुर दिनांक 16 अगस्त 2016

                                                      // आदेश  //
       एद्त द्वारा सर्व संबधित को सूचित किया जाता है कि स्वराज्य संस्थान म.प्र. भोपाल ने संचालक संभागीय  बाल भवन,जबलपुर द्वारा निर्मित एवं श्री संजय गर्ग द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘जलियाँवाला बाग की कहानी” के मंचन हेतु जिला मुख्यालय रीवा जिला म.प्र. आवंटित किया गया है ।
    उपरोक्त मंचन दिनांक 21/08/2016 को जिला कलेक्टर महोदय रीवा द्वारा निर्देशित स्थान पर किया जावेगा । एतदर्थ नाट्य दल प्रस्तुति हेतु दिनांक 21/08/2016 को जबलपुर सें गाड़ी   संख्या 11451 गाड़ी का नाम रीवा शटल द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगा तथा वापसी  दिनांक 22/08/2016 गाड़ी संख्या. 11452 गाड़ी का नाम जबलपुर रीवा इंटर सिटी नियत की जाती है
नाट्यदल  निर्देशक श्री संजय गर्ग (09752600879) के संरक्षण में रीवा के लिए प्रस्थान करेगा
       
                   नाट्य सदस्य : महिमा गुप्ता,मनीषा तिवारी अक्षय ठाकुर, मुस्कान सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, तरुण ठाकुर , शुभम जैन, राजा रजक, अमन गुप्ता, पलक गुप्ता, श्रेया खण्डेलवाल, आस्था अग्रहरी,भूमिका झारिया,शिफाली सुहाने, हर्ष सौंधिया, सौरभ जाधव, वैशाली बरसैया, वैष्णवी बरसैया, समृद्धि आसाठी, श्रेया ठाकुर, श्वेता सोनी, दीपाली, प्रगीत शर्मा, अभिनव, प्रिया सौंधिया, गोरव अहिरवार, श्री संजय गर्ग दविदंर सिंग श्री संतोष राजपूत, श्री इन्द्र पाण्डें,
                     बालभवन एस्कार्ट :- श्री अमित जाट (9300256314/ 8821881956)  सुश्री शिप्रा सुल्लेरे(0630061711) ,
           

पृ. क्र. / 2016/221                                              जबलपुर दिनांक 16  अगस्त 2016
प्रतिलिपि-
1.     आयुक्त महोदया महिला सशक्तिकरण भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
2.     आयुक्त महोदय  स्वराज्य संस्थान भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
3.     आयुक्त महोदय, जबलपुर संभाग जबलपुर/रीवा संभाग रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
4.     जिला कलेक्टर महोदय  जबलपुर/जिला कलेक्टर रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
5.     संचालक जवाहर बाल भवन भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
6.     संयुक्त संचालक सूचना एवं प्रसारण जबलपुर संभाग जबलपुर/रीवा संभाग रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
7.     उपसंचालक महो० जबलपुर / रीवा की ओर सादर सूचनार्थ
8.     श्री गुप्ता जिला महिला सशक्तिकरण रीवा कृपया नाट्यदल को अपेक्षित  सहयोग करने की कृपा करें सादर प्रेषित ।
9.     श्री अनिल जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी रीवा कृपया नाट्यदल को अपेक्षित  सहयोग करने की कृपा करें सादर प्रेषित ।
10.      संचालक संभागीय बालभवन रीवा की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक सहयोग हेतु
11.      श्री संजय गर्ग नाट्य निर्देशक को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
12.       श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर प्रभारी लेखा शाखा आप फर्स्टएड किट, प्रस्थान दिनांक के पूर्व यात्रा अवधि हेतु 32 सदस्यीय दल के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं अन्य अपेक्षित साधन   कराना सुनिश्चित  करें ।
13.      एस्कार्ट  श्री अमित जाट एवं संगीत अनुदेशिका  सुश्री शिप्रा सुल्लेरे को सादर सूचनार्थ आप बाल भवन के सभी प्रतिभागी बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए सुविधाजनक यात्रा प्रबंधन  / नियंत्रण रखें . किसी भी प्रकार असुविधा न हो अन्यथा लापरवाही होने पर आपका उत्तरदायित्व होगा .
14.      प्राचार्य / प्रधान अध्यापक ............................................................... कृपया .........  दिनांक 22 अगस्त 2016  को अवकाश प्रदान करने का कष्ट  करें ।
15.       अभिभावक श्री / श्रीमती ............................ की ओर सूचनार्थ


                   

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

आज़ादी के 70 साल : याद करो क़ुरबानी


राष्ट्रीय बालभवन के निर्देशानुसार  सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा आज़ादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 14 सेaa 23 अगस्त 2016 तक  विभिन्न प्रतियोगिताओं  कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा . इन प्रतियोगिताओं में 5 से 16 आयुवर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे  
1.      स्लोगन, राष्ट्रीय भावगीत गायन प्रतियोगिता :-    आयु सीमा 10 वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
2.       चित्रकला प्रतियोगिता ,   आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन , 
3.      तात्कालिक भाषण एवं भाषण   प्रतियोगिता  आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
4.      तात्कालिक भाषण  प्रतियोगिता  आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
5.      कविता लेखन एवं कविता  पठन   प्रतियोगिता  आयु सीमा 10   वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 15  अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
6.      नि:बंध लेखन प्रतियोगिता  : 16 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
7.      एकल अभिनय   : 16 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
8.      सप्त-वृक्ष रोपण :- 15  अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 

                 प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण हेतु गढ़ा फाटक जबलपुर में संचालित बालभवन में संपर्क किया जा सकता है . बालभवन में पूर्व से पंजीकृत बच्चों के लिए दोबारा पंजीकरण आवश्यक नहीं है . 

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

सम्भागीय बालभवन जबलपुर में दो दिवसीय नृत्य प्रतिस्पर्द्धा


सम्भागीय बालभवन जबलपुर   राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया के तहत सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला के अंतर्गत दो दिवसीय नृत्य  प्रतिस्पर्द्धा के प्रथम दिवस में  जबलपुर जिले से चयन हेतु आयोजित स्पर्द्धा में   लोकनृत्य (बुंदेली, छत्तीसगढी, राजस्थानी, बिहू,  अन्य प्रदेशों के लोक नृत्य ), शास्त्रीयनृत्य ( कथक, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि )  उपशास्त्रीय के  आयु 10 वर्ष से 16 वर्ष के बाल नृत्य कलाकारों   निधी पूर्णिमा, पारुल वाघ,  शिफाली सुहाने आर्ची ठाकुर,  विभूति चौरसिया, श्रेया अवस्थी,  रिद्धि शुक्ला,  संकल्प परांजपे, शिवि जॉली,  कु.  दुर्गा (विशेष श्रेणी), समृद्धि असाटी, तेजस्विनी राठौर स्नेहा श्रीवास, अदिति वैद्य ने हिस्सा लिया . संगीत कार सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवम श्री सोमनाथ सोनी , श्री अमित जाट श्री देवेंद्र यादव का सहयोग  उल्लेखनीय है .  


               स्पर्द्धा के निर्णायक के रूप में नृत्य गुरु   श्रीमति  उपासना उपाध्याय   एवम श्री इंद्र पाण्डेय के अलावा श्रीमति विजय लक्ष्मी  अय्यर, श्री मति रेणु पाण्डे , कु. महिमा गुप्ता  श्रीमति मीना सोनी,  आदि मौज़ूद रहे .

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

“राष्ट्रीय बालश्री 2016 के लिये नृत्य के लिये चयन 11 एवम 12 अगस्त एवम वैज्ञानिक नव प्रवर्तन 20- से 21 अगस्त 16 को ”

सम्भागीय बालभवन जबलपुर   राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया के तहत सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला के अंतर्गत न्रुत्य प्रतिस्पर्द्धा दिनांक 11 से 12 अगस्त 16 तक प्रतिदिन प्रात: 10:30  सम्भागीय बालभवन परिसर में आयोजित है . जिसमें लोकनृत्य (बुंदेली, छत्तीसगढी, राजस्थानी, बिहू,  अन्य प्रदेशों के लोक नृत्य ), शास्त्रीयनृत्य ( कथक, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि )  उपशास्त्रीय के बाल कलाकार ( आयु 10 वर्ष से 16 वर्ष है )  भाग ले सकेंगे.
                         इसी तरह दिनांक 20- से 21 अगस्त 16  तक   वैज्ञानिक नवप्रवर्तन के लिये चार श्रेणियों क्रमश: माडल निर्माण, वैज्ञानिक प्रोजेक्ट वर्क, वैज्ञानिक समस्याओं का समाधान, वैज्ञानिक नवप्रवर्तन, (इनोवेशन ), स्पर्धाएं प्रतिदिन प्रात: 10:30  सम्भागीय बालभवन परिसर में आयोजित होंगी .   
                      प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों बाल कलाकारों  के अभिभावक /शाला प्रमुख दिनांक 10 अगस्त 2016 शाम 5 बजे तक अंतिम अवसर  का लाभ ले सकते हैं.   .

  

रविवार, 31 जुलाई 2016

अपना बचपन मत छिनने दो : प्रोफेसर सत्यदेव त्रिपाठी




रंगकर्म के मामले में संस्कारधानी सदा से सामर्थ्यवान एवम सक्षम रही है . बालभवन जैसी संस्थाओं  को इस दिशा में काम करते देख मैं अभिभूत हूँ. एक प्रश्न के उत्तर में श्री त्रिपाठी ने कहा :- फिल्में आकर्षित अवश्य करतीं  हैं किंतु हम रंगकर्म को महत्वपूर्ण मानते हैंतदाशय के विचार प्रोफेसर श्री सत्यदेव त्रिपाठी, नाट्य-समीक्षक ने बालभवन जबलपुर में आयोजित टाक-शो में व्यक्त किये.
                        विगत चार दशकों से रंगकर्म के क्षेत्र में प्रोफेसर सत्यदेव त्रिपाठी ने बाल्यकाल में प्राप्त प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि- गोवा यूनिवर्सिटी में पदस्थी के दौरान मैंने अपने बच्चे  को पणजी के  बालभवन में थियेटर का प्रशिक्षण दिलवाया मेरा बेटा अब मुम्बई में फिल्म में काम कर रहा है
फिल्मों एवम समसामयिक परिस्थितियों के कारण नाटक में काफी बदलाव आए हैं. बच्चे भी नाटक की ओर आकृष्ट हुए हैं. किंतु करियर एवम स्कूली शिक्षा के अत्यधिक दबाव बच्चों को समय का अभाव देखा जा रहा है.
हिंदी फिल्म समीक्षक एवम विश्लेशक श्री प्रहलाद अग्रवाल ने बच्चोंसे बातचीत करते हुए उनको बाल सुलभ अवस्था में रहकर आगे सदा सीखते रहने की सलाह दी. कार्यक्रम का शुभारँभ सरस्वती पूजन एवम बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ. सम्भागीय बालभवन जबलपुर  के बारे में विस्तार से संचालक द्वारा अतिथियों को जानकारी दी गई . इस अवसर पर लाडो की ब्राड एम्बेसडर इशिता विश्वकर्मा ने माँ नयन सोनी एवं आयुष रजक के साथ शुभम जैन का लिखा लाडो गीत प्रस्तुत किया .   
कार्यक्रम में कु.   मनु कौशल ,तबला, श्रेया खंडेलवालअभिनय  , प्रवीन उद्दे    गायन , विशेष श्रेणी नेत्र दिव्यांग , आकाश कोहली  पेंटिंग , विशेष श्रेणी, [बालग्रह] ,  सृष्टि गुप्ता          संवाद-लेखन, अभय सौंधिया    मूर्तिकला. कुमारी माया पटेल कविता-लेखनविशेष-श्रेणी नेत्र दिव्यांग, कुमारी अपूर्वा गुप्ता विज्ञान-माडल  सौम्य नागवंशी विज्ञान माडल विशेष श्रेणी, अस्थि दिव्यांग को 5-5 हज़ार रुपये की राशि उपहार स्वरूप प्रदान की गई . बालभवन की ओर से  अतिथियों को कुमारी तान्या बडकुल एवम बालश्री विजेता शुभमराजअहिरवार द्वारा  बनाई गई पेंटिंग्स भेंट की गई .  कार्यक्रम में श्री नितिन अग्रवाल  एवम श्री उपाध्याय जी  विशेश रूप से उपस्थित रहे .
श्रीमति रेणु  पाण्डे, सुश्री शिप्रासुल्लेरे ,श्री इंद्र पाण्डेय ,श्री देवंद्र यादव   श्रीमति विजय लक्ष्मी अय्यर,श्री अमित जाट, श्री  सोमनाथ सोनी ,  श्री टेकराम डेहरिया   के अतिरिक्त मुस्कान सोनी , कुमारी मनीषा तिवारी , श्री शुभम जैन का सहयोग उल्लेखनीय रहा   

शनिवार, 30 जुलाई 2016

बालभवन जबलपुर : टाक शो दिनांक 31 जुलाई 16 को

           रंगकर्म समीक्षक विचार, लेखक प्रोफेसर श्रीयुत सत्यदेव त्रिपाठी,  मुम्बई फिल्म समीक्षक एवम भारतीय सिनेमा के सौ साल के इतिहास के लेखक श्रीयुत प्रहलाद अग्रवाल सतना ,  द्वारा बालभवन में  आयोजित टाक शो दिनांक 31  जुलाई 16 को  अपरान्ह 02:00 में बाल कलाकारों के सवालों के ज़वाब देंगें  . इस अवसर पर बालश्री 2015 के 09 प्रांतीय विजेताओं राष्ट्रीय बालभवन  45 हज़ार रुपयों की राशि अतिथियों द्वारा प्रदान की जावेगी .    


Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...