सम्भागीय बालभवन जबलपुर में दो दिवसीय नृत्य प्रतिस्पर्द्धा
सम्भागीय बालभवन
जबलपुर राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया के तहत सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला के
अंतर्गत दो दिवसीय नृत्य प्रतिस्पर्द्धा के प्रथम दिवस में जबलपुर जिले से
चयन हेतु आयोजित स्पर्द्धा में लोकनृत्य (बुंदेली,
छत्तीसगढी, राजस्थानी,
बिहू, अन्य प्रदेशों के लोक नृत्य ),
शास्त्रीयनृत्य
( कथक, कुचिपुडी,
भरतनाट्यम आदि ) उपशास्त्रीय के आयु 10
वर्ष से 16 वर्ष
के बाल नृत्य
कलाकारों निधी पूर्णिमा, पारुल वाघ, शिफाली सुहाने आर्ची ठाकुर, विभूति चौरसिया, श्रेया अवस्थी, रिद्धि शुक्ला, संकल्प परांजपे, शिवि जॉली, कु. दुर्गा
(विशेष श्रेणी), समृद्धि असाटी, तेजस्विनी राठौर स्नेहा श्रीवास, अदिति वैद्य ने हिस्सा लिया . संगीत कार सुश्री शिप्रा
सुल्लेरे एवम श्री सोमनाथ सोनी , श्री अमित जाट
श्री देवेंद्र यादव का सहयोग उल्लेखनीय है .
स्पर्द्धा के निर्णायक के रूप में नृत्य गुरु श्रीमति उपासना उपाध्याय एवम श्री इंद्र पाण्डेय के अलावा श्रीमति विजय लक्ष्मी अय्यर, श्री मति रेणु
पाण्डे , कु. महिमा गुप्ता श्रीमति मीना
सोनी, आदि मौज़ूद रहे .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit