बालभवन जबलपुर : टाक शो दिनांक 31 जुलाई 16 को

           रंगकर्म समीक्षक विचार, लेखक प्रोफेसर श्रीयुत सत्यदेव त्रिपाठी,  मुम्बई फिल्म समीक्षक एवम भारतीय सिनेमा के सौ साल के इतिहास के लेखक श्रीयुत प्रहलाद अग्रवाल सतना ,  द्वारा बालभवन में  आयोजित टाक शो दिनांक 31  जुलाई 16 को  अपरान्ह 02:00 में बाल कलाकारों के सवालों के ज़वाब देंगें  . इस अवसर पर बालश्री 2015 के 09 प्रांतीय विजेताओं राष्ट्रीय बालभवन  45 हज़ार रुपयों की राशि अतिथियों द्वारा प्रदान की जावेगी .    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे