सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर बालभवन के प्रतिभाशाली बच्चों की हौसला अफजाई की


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjvClcEyB0UjcROAaXNxgYHkXex0TAoZQ3aPVW9Mebe2uHokCr6Qw0Cv1kqsl8iTwvvYRYiE_HFGG6TszxEtonrLsJDoEyWSb3ZpKk9T_rmfTYtU5QOt7zrR7z_nlkI1JJaBGPMu4h4CvxI/s1600/01.jpgजबलपुर 16 फरवरी 2015  
कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर ने आज यहां उनसे मिलने पहुंचे बाल भवन के बच्चों से स्नेहसिक्त भाव से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। इन बच्चों में राष्ट्रीय बालश्री पुरस्कार (सृजनात्मक कला) विजेता रोहित गुप्ता तथा संतलाल पाठक (प्रदर्शनकारी कला विशेष श्रेणी) के अलावा सारेगामा लिटिल चैम्प्स में प्रथम ग्यारह प्रतियोगियों में स्थान बनाने वाली ईशिता विश्वकर्मा के अलावा रेशम ठाकुर, शुभम् अहिरवार और श्रेया ठाकुर शामिल थे।
श्री खाण्डेकर ने बच्चों के साथ खुले दिल से देर तक चर्चा की और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने इन प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई दी। साथ ही उनके साथ और वक्त गुजारने के लिए बाल भवन आने का वादा भी किया । कमिश्नर श्री खान्डेकर  के सरल व्यवहार से सहज हुए बच्चों ने उनके साथ ढेर सारी बातें की । कमिश्नर ने पूरी रूचि से उनकी बातें सुनी और उन्हें बुके और चॉकलेट भी भेंट किए। बच्चों के साथ श्री खाण्डेकर ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई । बच्चों ने भी इस स्नेह के प्रतिदान में कमिश्नर को स्वयं की बनाई पेंटिंग्स भेंट कीं ।
इस दौरान मौजूद उप संचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती मनीषा लुम्बा और संचालक बाल भवन श्री गिरीश बिल्लोरे के साथ कमिश्नर ने बाल भवन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बातचीत की । उन्होंने बाल भवन का बेहतर से बेहतर ढंग से उपयोग किए जाने की जरूरत बताई । उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रयास किए जाएं कि बाल भवन की पूरी क्षमता के अनुरूप वहां बच्चे हों। इस सिलसिले में श्री खाण्डेकर ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ पृथक से बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाल भवन की जरूरतों के बारे में भी जानकारी ली ।  साथ ही विशेष श्रेणी के बच्चों, अजा, अजजा के बच्चों  के लिए संचालित शासकीय  अशासकीय  आवासीय संस्थानों, हास्टलस के बच्चों को बालभवन से जोड़ने के निर्देश ही नहीं दिये वरन अति-शीघ्र ऐसी अंतर्विभागीय  बैठक के आयोजन के निर्देश भी दिये ।
श्री खाण्डेकर ने कहा कि बाल भवन के बच्चों को इंटैक के कार्यक्रमों से जोड़ने की दिशा में त्वरित पहल के निर्देश देते हुए कहा कि- बाल भवन के सदस्य बनने से संस्था  इंटैक की गतिविधियों एवं आयोजनों में संभागीय बालभवन की   साधिकार इंटैक के कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी  
(स्रोत : संयुक्त संचालक, सूचना एवं जनसम्पर्क जबलपुर संभाग )  

मंगलवार, 27 जनवरी 2015

महिला एवं बाल विकास विभाग जबलपुर ने स्टेडियम में रेल चला कर पहला स्थान पाया

 प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकाससामाजिक न्याय तथा सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज यहां जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव भी मौजूद थे।
                ध्वजारोहण के बाद समारोह के मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कलेक्टर श्री एस.एन. रूपला एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र के साथ खुली सफेद जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर किए और राष्ट्रपति की जयकार की। तदुपरांत सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने लयबद्ध कदम-ताल करते हुए शानदार मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज खत्री ने किया। मार्च पास्ट में 29 वीं वाहिनी आईटीबीपी, 6 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बलजिला पुलिस बल पुरूषजिला पुलिस बल महिला,रेल पुलिस बलएनसीसी तथा स्काउट एवं शौर्या-दल (प्रथम बार) शामिल थे। मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने सभी प्लाटून कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों वाले गुब्बारे भी छोड़े । श्री भार्गव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय उ.मा. विद्यालय मेडिकल के बच्चों ने योग प्रदर्शन किया। सत्य प्रकाश विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की आराधना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। सेंट नार्बर्ट स्कूल की विविधवर्णी परिधानों में सुसज्जित छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया जिसे काफी पसंद किया गया। गुरूनानक स्कूल मढ़ाताल की छात्राओं ने बुंदेलखण्ड अंचल का बधाई नृत्य प्रस्तुत किया। लोकशैली के इस नृत्य पर दर्शक झूम उठे। इस प्रस्तुति में अस्वच्छता का त्याग कर रोगों से बचाव के जतन का संदेश निहित था। शासकीय नवोदय विद्यालय बरगी नगर की छात्राओं ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य-गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सर्वाधिक प्रशंसित प्रस्तुति मलखम्ब की थी। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग की इस प्रस्तुति में नन्हें बच्चों ने मलखम्ब पर असाधारण कौशल और गजब का संतुलन दिखाते हुए दु:साध्य आसन प्रदर्शित किए। घूमते मलखम्ब पर अद्भुत संतुलन के साक्षी बने दर्शकों ने करतल ध्वनि से आकाश गुंजा दिया। इस प्रस्तुति को दर्शकों का प्रतिसाद तो मिला ही स्वयं मुख्य अतिथि ने भी बच्चों के सतत् अभ्यास से हासिल कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए 11हजार रूपए बतौर पुरस्कार प्रदान किए। घूमते मलखम्ब के शिखर पर बैठे बच्चे के कंधों पर बैठी नन्हीं बच्ची देख दर्शक विस्मित रह गए। समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा तैयार की गई झांकियां भी प्रदर्शित की गई। नगर निगम की झांकी में शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की झांकी सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए तथा जिला शिक्षा केंद्र की झांकी स्कूल चलें हम अभियान पर केंद्रित थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार झांकी में एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से महिला हिंसा पर पूर्ण विराम और सुपोषण जैसे मसलों के बारे में प्रभावी ढंग से संदेश सम्प्रेषित किए गए थे । झांकी में बालवियास सेवाओं एवं महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों यथा शौर्यादल आई. सी. पी.एस. , लाड़ो अभियान, आंगनवाड़ी द्वारा प्रदत्त सेवाओं महिला एवं चाइल्ड  हैल्पलाइन के नंबरों को प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया गया था इतना ही नहीं स्टेडियम में प्रवेश करते ही रेलवे स्टेशन का आभास कराती उड़घोषणा का स्टेडियम में गुंजायमान होना एक प्रभावी प्रयोग रहा है । झाकी की परिकल्पना श्री आर सी त्रिपाठी नवपदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी की थी जिसे विभाग के सहायक संचालकों क्रमश: मनीष शर्मा गिरीश बिल्लोरे, अखिलेश मिश्रा, पुनीत मारवाह तथा परियोजना अधिकारी श्रीमती संजना चौकसे एवं  दीपेन्द्रसिंह बिसेन, के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया । ध्वनि प्रभाव बालभवन अनुदेशिका सुश्री  शिप्रा सुल्लेरे के निर्देशन में  मास्टर अक्षय ठाकुर एवं बेबी ईशिता विश्वकर्मा (प्रसिद्ध बाल गायिका ) तैयार किया  निर्माण श्री राजू का रहा है ।  इस झांकी के स्टेडियम में प्रवेश करते ही रेलवे स्टेशन जैसा वातावरण निर्मित करने ध्वनि प्रभाव से स्टेडियम में मौजूद  दर्शको ने  तालियां बाजा कर स्वागत किया गया मुख्यअतिथि एवं अन्य  अतिथिगण सहित सभी अधिकारी गण प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके  सभी ने इसे काफी पसंद किया गया ।

श्रम विभाग की झांकी में निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रलोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभागवन विभागजिला पंचायतकृषि विभागउद्यान विभागविद्युत वितरण कम्पनी तथा आदिवासी विकास विभाग की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। केंद्रीय जेल की झांकी में ब्रिाटिशकालीन जेल और आधुनिक जेल के तुलनात्मक दृश्य प्रदर्शित किए गए थे। ब्रिाटिशकालीन जेल में चक्की चलाता कैदी दिखाया गया था वहीं वर्तमान आधुनिक जेल में योग प्रशिक्षण और कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ टेलीफोन सुविधा प्रदर्शित की गई थी। यातायात विभाग की झांकी भी काफी दिलचस्प थी। इस झांकी में वाहन चालकों के लिए हेलमेट की जरूरत और वाहन चलाते समय शराब से परहेज को जरूरी बताया गया। झांकी में एक दुर्घटना का दृश्य और पुलिस कार्यवाही प्रदर्शित की गई। यह झांकी काफी सराही गई।
परेड में विशेष सशस्त्र बल की छठीं वाहिनी को प्रथम, 29 वीं वाहिनी आईटीबीपी को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (पुरूष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रथमकेंद्रीय जेल को द्वितीय तथा यातायात विभाग को तृतीय स्थान मिला। मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी.पी. सिंहसीईओ जिला पंचायत श्रीमती नेहा मारव्याअपर कलेक्टर श्री छोटे सिंह एवं श्री ए.बी. सिंहआयुक्त नगर निगम श्री वेदप्रकाश एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप दुबे और श्रीमती संदीपा स्थापक पचौरी ने किया।

मंगलवार, 13 जनवरी 2015

संतलाल पाठक एवं रोहित गुप्ता बालश्री सम्मान से अलंकृत होंगे

संतलाल पाठक
संभागीय बाल भवन जबलपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों क्रमश:  मास्टर संतलाल पाठक वर्ष 2011 में प्रदर्शनकारी कला एवं मास्टर रोहित गुप्ता को चित्रकला के लिए वर्ष 2012 के लिए    राष्ट्रीय बालश्री अलंकरण के लिए चयनित किया है . इन बाल प्रतिभाओं को विज्ञान भवन नई दिल्ली में 29 जनवरी 2014 को  आयोजित एक  भव्य समारोह में श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा बालश्री अलंकरण से अलंकृत किया जावेगा । इसके पूर्व वर्ष 2010 को संभागीय बाल भवन जबलपुर को पहली बार गौरव  प्रतिभाशाली बालिका कु. खुशी पाल बालश्री अलंकरण प्राप्त कर दिलाया था.
          10 जून 1996 को सतना जिले के  सामान्य कृषक श्री सत्यनारायण पाठक एवं श्रीमती आशा पाठक के घर जन्मे मास्टर संतलाल पाठक जन्म से ही नेत्रज्योति विहीन हैं । मास्टर संतलाल ने अंध मूक विद्यालय जबलपुर में अध्ययन के साथ साथ बाल भवन में सुश्री शिप्रा सुल्लेरे  से  संगीत की शिक्षा ग्रहण की है, वर्तमान में वे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं  । इतना ही नहीं वे विशेष बच्चों के लिए एक मोटीवेटर के रूप में जाने जाते हैं । सीमित साधनों में दृढ इच्छा शक्ति एवं आत्मिक साहस के कारण संतलाल ने बाल श्री हेतु  संभागीय , ज़ोनल एवं राष्ट्रीय स्तर की चयन की कठिन  प्रक्रिया में  सहजता से सफलताएँ हासिल कीं हैं । कवि हृदय संतलाल पाठक प्ले-बैक सिंगर बनाना चाहते हैं किन्तु उच्च शिक्षा के लिए वे बी एच  यू में दाखिले के इच्छुक हैं  । साथ ही वे उमरिया कलेक्टर श्री के जे तिवारी को अपना आदर्श मानते हुए कहते हैं कि – सफलता कड़ी मेहनत एवं लगन से ही हासिल होती है । सतत साधना किसी भी बाधा को लांघने की शक्ति देती है ।
          चित्रकला के लिए बालश्री अलंकरण  वर्ष 2012 के लिए चयनित मास्टर रोहित गुप्ता पंडित लज्जा शंकर झा उ. मा. विद्यालय में वर्तमान में बारहवीं के विद्यार्थी हैं । गढ़ाफ़ाटक निवासी श्री राजीव एवं श्रीमती अलका गुप्ता के पुत्र मास्टर रोहित का सपना है कि वे देश के ख्याति प्राप्त आर्किटेक्ट के रूप में प्रतिष्ठित हों । अपनी सफलता का श्रेय अपनी गुरु श्रीमती रेणु पांडे को देने वाले रोहित ने जिला, संभाग, एवं राज्य स्तर कई पुरस्कार अर्जित किए हैं ।
रोहित गुप्ता
          बाल भवन संचालक गिरीश बिल्लोरे ने बताया – “मेरे पूर्ववर्ती अधिकारियों क्रमश: श्रीमती शालिनी तिवारी एवं श्रीमती  मनीषा लुम्बा के उचित प्रबंधन के परिणाम स्वरूप बालश्री हेतु दो बच्चों का चयन हुआ है । वर्तमान में चार अन्य प्रतिभागी ज़ोनल-स्तर के लिए  चयनित हुए हैं उम्मीद है कि इस बार भी संस्कारधानी को अधिक सम्मान मिलेगा । बाल भवन जबलपुर नें वर्ष 2015 में बच्चों के लिए गतिविधियों में कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं जिसमें क्रिएटिव राइटिंग, साहित्य, काव्य, एवं गद्य लेखन, वक्तव्य कला, के साथ साथ मार्शल आर्ट, वालीबाल,  थियेटर, पर  विशेषरूप ध्यान दिया जा रहा है ।    
बालश्री अवार्ड  हेतु चयनित बच्चों को नकद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
            
           

बुधवार, 7 जनवरी 2015

गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ऑडिशन



संभागीय बाल भवन, जबलपुर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हेतु 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक एवं 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिका गायन, शास्त्रीय नृत्य, फोक डांस, नाट्य हेतु ऑडिशन, बाल भवन परिसर, छोटी महाकौशल स्कूल केशरवानी कॉलेज के पास, गढ़ा फाटक, जबलपुर में  11.01.2015 (रविवार) को प्रातः 11 00 बजे से आयोजित हैं।
        इस ऑडिशन हेतु  पंजीयन 09.01.2015 को दूरभाष क्रमांक 0761-2401584 प्रातः 1100 बजे से दोप. 02: 00 बजे तक किए जावेंगे। ई-मेल द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रतिभागी अपना नाम, जन्म तिथि-
balbhavanJbp@gmail.com   पर मेल कर, अथवा www.facebook.com/dirbbjbp  पर संदेश भेजकर पंजीयन कराया जा सकता     है ।



सोमवार, 5 जनवरी 2015

संभागीय बाल भवन मासिक कार्ययोजना जनवरी 2014

माह जनवरी 2014 में जवाहर बाल भवन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम
“गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति के गीतों पर  आधारित  संगीत कार्यशाला”
गीत/ नृत्य  कार्यशाला
                                               दिनांक :- 06.01.2015 से 13.01.2015
          गीतकार / वार्ताकार   :- श्री इरफान झांस्वी , गिरीश बिल्लोरे
       संगीत निर्देशन          : - सुश्री क्षिप्रा सुल्लेरे  . श्री सोमनाथ सोनी
       अतिथि-निर्देशक        :-  संगीत : श्री अभय सोहले, नृत्य श्री इन्द्र पांडे ( लोक ), श्री वीरेंद्र सिद्धराऊ  ( सेमी क्लासिकल ) ,   
1. देशभक्ति पर केंद्रित संवाद, मुक्तचर्चा एवम भारत के संविधान पर वार्ता” तथा एकल एवम समूह गीतों  की रचना
2. रचित गीतों  की संगीत रचना, एवं नृत्य रचना    
                                             दिनांक :- 13.01.2015 से 23 .01.2015
3. बाल भवन में कार्यशाला में  तैयार  गीतों का अभ्यास,  नृत्य-अभ्यास ,  
4. राष्ट्रगान, राष्ट्र्गीत , मध्य-प्रदेश गान का 
                          सम्पूर्ण गीतो की प्रस्तुति गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर की जावेगी .
खानपान में की उपलब्धता एवं हमारे तीज – त्यौहार : विशेष संदर्भ मकरसंक्रांति पर्व
तिल के व्यंजनों की प्रतियोगिता  प्रस्तावित  आयोजन तिथि 14 जनवरी 2015
नाट्य प्रदर्शन
मतदाता जागरूकता अभियान पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का अभ्यास एवं प्रदर्शन प्रस्तावित  आयोजन तिथि 14 जनवरी 2015
चित्रकला प्रतियोगिता  : प्रस्तावित  आयोजन तिथि 24 जनवरी 2015
महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित क्विज़ : प्रस्तावित  आयोजन तिथि 31  जनवरी 2015
हस्तकला व मूर्तिकला कार्यशाला :- दिनांक 13 जनवरी 2015 से 23 जनवरी 2015 तक

 



रविवार, 4 जनवरी 2015

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : श्री आर. सी. त्रिपाठी


जबलपुर : 06.01.2015
 


सम्भागीय बाल भवन के तत्वावधान में बाल भवन कप वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . इस टूर्नामेँट में बाल भवन सीनियर एवम जूनियर, डी एन जैन विद्यालय जबलपुर , खेल एवम युवक कल्याण की टीमो ने भाग लिया . दिनांक 2 एवम 3 जनवरी 2015 को बाल भवन परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पधारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाए श्री आर. सी. त्रिपाठी ने बच्चो में  खेलो के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है . बाल भवन द्वारा किया गया यह प्रयास इस लिये सराहनीय है .
          कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी श्री अशोक चंद्रा ने बाल भवन द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने को प्रेरणास्पद निरूपित करते हुए बताया कि –“ऐसी स्पर्धाए आपसी सदभाव एवम खेल भावना को बढाने के साथ साथ युवा खिलाडियो के स्व मूल्यांकन के लिये आवश्यक प्रयोग है . खेल एवम युवक कल्याण विभाग बाल भवन जबलपुर के साथ हरसम्भव सहयोग के लिये तत्पर है ”
          प्रतियोगिता प्रभारी श्री देवेंद्र  यादव ने बताया कि –“”प्रथम अवसर है कि  बालभवन जबलपुर द्वारा  बाहरी टीमो के साथ मुकाबले किये गए . “बालभवन कप 2015“ में अधिक टीमो की उपस्थिति होना तय है . बालभवन के खिलाडी पिछले तीन माहो से कठिन परिश्रम कर रहे है .   
                   टूर्नामेँट के प्राथमिक मुकाबलो में बाल भवन जूनियर एवम खेल एवम युवक कल्याण  की टीमो के बीच हुए मुकाबलो में खेल एवम युवक कल्याण की टीम विजेता रही जबकि  डी एन जैन विद्यालय जबलपुर  एवम बाल भवन सीनियर  टीम के बीच हुए मैच में बाल भवन सीनियर विजेता रही .
          फाइनल मुकाबले  बाल भवन सीनियर  खेल एवम युवक कल्याण की टीमो के बीच हुए . जिसमे खेल एवम युवक कल्याण ने कडे संघर्ष में बाल भवन सीनियर को हराया .

           टूर्नामेँट के सफल आयोजन मे बाल भवन के कोच श्री शैलेंद्र चौबे, एवम पियूष खरे ,  खेल एवम युवक कल्याण के कोच श्री  गुप्ता का उल्लेखनीय  सहयोग मिला . 

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

बालभवन कप वालीबाल 2014 टूर्नामेंट


 “ फाइनल में  खेल एवम युवककल्याण  टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर "
        जबलपुर :: 02 जनवरी 2015
                  बालभवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014 के तहत डी. एन. जैन विद्यालय, बालभवन जूनियर,  बालभवन सीनियर, एवम खेल एवम युवक कल्याण  टीम के बीच हुए मुकाबलो में बाल भवन   सीनियर का मुकाबला तहत डी. एन. जैन विद्यालय के साथ हुआ. पाँच सेट में हुए मुकाबले में बालभवन सीनियर ने डी एन. जैन की टीम को 3-0 से हराया .
                जबकि बालभवन जूनियर को खेल एवम युवक कल्याण  टीम ने 3-0 से हराकर फाइनल में  स्थान सुनिश्चित किया . आयोजन के प्रभारी श्री देवेंद्र यादव के अनुसार बालभवन कप 2014 टूर्नामेँट में निर्णायक श्री शैलेंद्र चौबे रहे . बालभवन कप 2015 के लिये मार्च 2015 तक कार्यक्रम घोषित कर दिया जावेगा  कमेंटेटर के रूप में अक्षय ठाकुर, एवम शुभम जैन की उदघोषणा उल्लेखनीय रही .  
          फाइनल मुकाबला खेल एवम युवककल्याण  टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर के बीच दिनांक 03/01/2014 अपरान्ह 03:00 से बाल भवन परिसर में होगा . फाइनल मुकाबला नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर . सी . त्रिपाठी की अध्यक्षता एवम श्री अशोक चंद्रा जिला खेल अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में होगा .


Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...