बालभवन कप वालीबाल 2014 टूर्नामेंट
“ फाइनल में खेल एवम युवककल्याण टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर "
जबलपुर :: 02 जनवरी 2015
बालभवन
कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014 के तहत डी.
एन. जैन विद्यालय, बालभवन जूनियर, बालभवन सीनियर, एवम खेल एवम
युवक कल्याण टीम के बीच हुए मुकाबलो में बाल
भवन सीनियर का मुकाबला तहत डी. एन. जैन विद्यालय
के साथ हुआ. पाँच सेट में हुए मुकाबले में बालभवन सीनियर ने डी एन. जैन की टीम को 3-0
से हराया .
जबकि बालभवन जूनियर को खेल एवम युवक कल्याण टीम ने 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया . आयोजन के प्रभारी श्री देवेंद्र
यादव के अनुसार बालभवन कप 2014 टूर्नामेँट में निर्णायक श्री शैलेंद्र चौबे रहे . बालभवन
कप 2015 के लिये मार्च 2015 तक कार्यक्रम घोषित कर दिया जावेगा कमेंटेटर के रूप में अक्षय ठाकुर, एवम शुभम जैन की उदघोषणा उल्लेखनीय रही .
फाइनल मुकाबला खेल एवम युवककल्याण टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर के बीच दिनांक 03/01/2014
अपरान्ह 03:00 से बाल भवन परिसर में होगा . फाइनल मुकाबला नवागत जिला कार्यक्रम
अधिकारी श्री आर . सी . त्रिपाठी की अध्यक्षता एवम श्री अशोक चंद्रा जिला खेल अधिकारी
के मुख्य आतिथ्य में होगा .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit