संभागीय बाल भवन मासिक कार्ययोजना जनवरी 2014
माह
जनवरी 2014 में जवाहर बाल भवन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम
“गणतंत्र
दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति के गीतों पर आधारित संगीत
कार्यशाला”
गीत/
नृत्य कार्यशाला
दिनांक
:- 06.01.2015 से 13.01.2015
गीतकार / वार्ताकार :- श्री
इरफान झांस्वी , गिरीश बिल्लोरे
संगीत निर्देशन : - सुश्री क्षिप्रा सुल्लेरे . श्री सोमनाथ सोनी
अतिथि-निर्देशक :- संगीत : श्री अभय सोहले, नृत्य श्री इन्द्र पांडे ( लोक ), श्री वीरेंद्र
सिद्धराऊ ( सेमी क्लासिकल ) ,
1. देशभक्ति
पर केंद्रित संवाद, मुक्तचर्चा एवम भारत के संविधान पर वार्ता” तथा एकल एवम समूह गीतों की रचना
2. रचित
गीतों की संगीत रचना, एवं नृत्य रचना
दिनांक :-
13.01.2015 से 23 .01.2015
3. बाल
भवन में कार्यशाला में तैयार गीतों का अभ्यास, नृत्य-अभ्यास ,
4. राष्ट्रगान, राष्ट्र्गीत , मध्य-प्रदेश गान का
सम्पूर्ण गीतो की
प्रस्तुति गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर की जावेगी .
खानपान में की उपलब्धता
एवं हमारे तीज – त्यौहार : विशेष संदर्भ मकरसंक्रांति पर्व
तिल के
व्यंजनों की प्रतियोगिता प्रस्तावित आयोजन तिथि 14 जनवरी 2015
नाट्य प्रदर्शन
मतदाता
जागरूकता अभियान पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का अभ्यास एवं प्रदर्शन प्रस्तावित आयोजन तिथि 14 जनवरी 2015
चित्रकला
प्रतियोगिता : प्रस्तावित आयोजन तिथि 24 जनवरी 2015
महात्मा
गांधी के जीवन पर आधारित क्विज़ : प्रस्तावित
आयोजन तिथि 31 जनवरी 2015
हस्तकला
व मूर्तिकला कार्यशाला :- दिनांक 13 जनवरी 2015 से 23 जनवरी 2015 तक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit