गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ऑडिशन



संभागीय बाल भवन, जबलपुर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हेतु 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक एवं 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिका गायन, शास्त्रीय नृत्य, फोक डांस, नाट्य हेतु ऑडिशन, बाल भवन परिसर, छोटी महाकौशल स्कूल केशरवानी कॉलेज के पास, गढ़ा फाटक, जबलपुर में  11.01.2015 (रविवार) को प्रातः 11 00 बजे से आयोजित हैं।
        इस ऑडिशन हेतु  पंजीयन 09.01.2015 को दूरभाष क्रमांक 0761-2401584 प्रातः 1100 बजे से दोप. 02: 00 बजे तक किए जावेंगे। ई-मेल द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रतिभागी अपना नाम, जन्म तिथि-
balbhavanJbp@gmail.com   पर मेल कर, अथवा www.facebook.com/dirbbjbp  पर संदेश भेजकर पंजीयन कराया जा सकता     है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे