गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ऑडिशन
संभागीय
बाल भवन,
जबलपुर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह
हेतु 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालक एवं
6 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालिका गायन,
शास्त्रीय नृत्य, फोक डांस, नाट्य हेतु ऑडिशन, बाल भवन परिसर, छोटी महाकौशल स्कूल केशरवानी कॉलेज के पास, गढ़ा फाटक,
जबलपुर में 11.01.2015 (रविवार) को
प्रातः 11 00 बजे से आयोजित हैं।
इस ऑडिशन हेतु पंजीयन 09.01.2015 को दूरभाष क्रमांक 0761-2401584 प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 02: 00 बजे तक किए जावेंगे। ई-मेल द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रतिभागी अपना नाम, जन्म तिथि- balbhavanJbp@gmail.com पर मेल कर, अथवा www.facebook.com/dirbbjbp पर संदेश भेजकर पंजीयन कराया जा सकता है ।
इस ऑडिशन हेतु पंजीयन 09.01.2015 को दूरभाष क्रमांक 0761-2401584 प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 02: 00 बजे तक किए जावेंगे। ई-मेल द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रतिभागी अपना नाम, जन्म तिथि- balbhavanJbp@gmail.com पर मेल कर, अथवा www.facebook.com/dirbbjbp पर संदेश भेजकर पंजीयन कराया जा सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit