मंगलवार, 22 नवंबर 2016

राज्यस्तरीय बाल सांस्कृतिक साहित्यिक स्पर्द्धाओं में बालभवन जबलपुर का दबदबा



दिनांक 14 अगस्त  से 20 अगस्त तक चलने वाली  समारोह का आयोजन प्रदेश के सात बालभवनों का एक साथ प्रदर्शन हुआ इस क्रम में दिनांक 18 से 20 नवंबर 2016 तक जवाहर बालभवन भोपाल में आयोजित विभिन्न  सांस्कृतिक, साहित्यिक स्पर्धाओं में संभागीय बालभवन जबलपुर का दबदबा कायम रहा। जिसमें मूर्तिकला में अंकुर विश्वकर्मा प्रथम , कविता लेखन में कुमारी उन्नति तिवारी,  टिप्पणी मे कुमारीं  बीनस खान प्रथम, संवाद  लेखन में कुमारी वैशाली बरसैयां , एकल अभिनय में कुमारी समृद्वि असाठी, कहानी लेखन में कुमारी सुनीता केवट तृतीय, टिप्पणी लेखन में देवांशी जैन , हस्तकला में तृतीय स्थान कुमारी शिखा पटेल उपरोक्त सभी प्रतिभागी विजेताओं  को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
बॅाबी नाटक ने पलकें भिगोई
श्री विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक बॉबी प्रस्तुति श्री संजय गर्ग की निर्देशन में दिनांक 19 नवंबर को इुर्ह बालिका बॉबी पर केन्द्रित इस नाटक में नौकरी पेशा दम्पती की इकलौती संतान की पीड़ा पर चित्रित किया गया है। बालरंग सभी बच्चों का कहना है कि मुख्य पात्र बॅाबी की भूमिका में कुमारी श्रेया खंडेलवाल का अभिनय बेहद प्रभावी एवं मार्मिक रहा है। वर्तमान  समय में पति पत्नि द्वारा बच्चों के लिए नौकरी  व्यवसाय में जाना आवश्यक महसूस किया जाता है । परंतु माता पिता की अनुपस्थिति में बच्चे कितना व्याकुल होते है और क्या खो रहे होते हैं   इसका एहसास उन्हे  देर से  हो पाता है। 
सुश्री शिप्रा सुल्लेरे  के संगीत निर्देशन में श्री विजय तेंदुलकर एवं  गिरीश बिल्लोरे के गीत भी नाटक में  शामिल किये गयें हैं ।  बालभवन के पूर्व छात्राओं ने महत्वपूर्ण जवाबदारी सम्हाली  जिनमें कुमारी मनीषा तिवारी  लाइट  व्यवस्था, एवं कुमारी मुस्कान सोनी संगीत एवं ध्वनि इफैक्ट  तथा कुमारी महिमा गुप्ता ने साउंड सिस्टम नियंत्रक की ज़वाबदेही सम्हाली  । 

नाटक में श्रेया खंडेलवाल आदि ने  भूमिकाऐं अदा की नाटक की प्रभावशीलता को  देखते हुए दो बार  पुनः मंचन नये दर्शकों हेतु के समक्ष  मिलना जबलपुर की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। 
उसके अतिरिक्त श्री इंद्र पांडे एवं महिमा गुप्ता द्वारा निर्देशित बुंदेलीय नृत्य एवं एकलगान में आयुष रजक को बहुत सराहना प्राप्त हुई ।
श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी ,  संचालक जवाहर बालभवन भोपाल , महिला बाल विकास की संभागीय उपसंचालक,  श्रीमति मनीषा लुम्बा, संचालक बालभवन  गिरीश बिल्लौरे , श्री सज्जन सिंह कठेत एवं श्री अखिलेश मिश्रा, श्री डांगी, श्री आर सी मिश्रा सहित राज्य के अधिकारियों  ने संभागीय बालभवन जबलपुर की उपलब्धि पर शुभकामनाऐं  व्यक्त की।
स्टार प्लस के रियलिटी शो में लाडो ब्रांड एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का चयन
इसी क्रम में बाल भवन की छात्रा लाडो ब्रांड एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का चयन स्टार प्लस का रियलिटी  शो  दिल है हिन्दुस्तानी‘  के लिए स्टार प्लस टीम द्वारा इंदौर में 19.11.2016 को हुए आडिशन में चयनित किया गया है ।


मंगलवार, 15 नवंबर 2016

दिल्ली में बालभवन जबलपुर प्रथम

14 से 16 नवम्बर 2016 तक राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली मे आयोजित  राष्ट्रीय बाल असेम्बली एवं एकीकरण शिविर में जबलपुर से मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, मास्टर प्रगीत शर्मा, मास्टर चन्दन सेन, एवं आदर्श अग्रवाल एवं टीम प्रबंधक श्री देवेन्द्र यादव सम्मिलित हैं . जहां जबलपुर का यह सांस्कृतिक दल विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो रहा है. इस क्रम में दिनांक 15 नवम्बर 16 को आयोजित समूह गान स्पर्द्धा में टीम सदस्यों ने सुश्री शिप्रा सुल्लेरे की संगीत निर्देशन एवं गीतकार इरफान झाँस्वी रचित गीत “नव निर्माण के रथ पर आगे बढ़ते जाएँगे अपने देश का विजय पताका हम लहराएंगे” प्रस्तुत किया. प्रस्तुत समूह गान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
 

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

शक्ति पर्व गरबा प्रतिस्पर्द्धा दिनांक 05/10/2016 को


*मुख्य अतिथि :- डा श्रीमति स्वाति सदानंद गोडबोले, महापौर*
*अध्यक्षता :- श्री सदानंद गोडबोले, पूर्व महापौर* 
*विशिष्ट अतिथि गण :- सुश्री सीमा शर्मा संयुक्त संचालक बाल विकास सेवाएं, श्रीमती मनीषा लूम्बा उपसंचालक महिला सशक्तिकरण श्री मनीष शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पुनीत मारवाह अधीक्षक बालगृह जबलपुर*
उदघाटन सत्र :- *दिनाँक 5 अक्टूबर 2016 अपरान्ह 3:00बजे *
अन्य आयोजन :-
सुपोषण के प्रोत्साहन हेतु 10 कुपोषित बच्चों को विशेष  बालभोज कराया जावेगा साथ ही सभी बच्चों को खीर वितरण 
स्थान :- *बालभवन परिसर जबलपुर*
स्पर्द्धा :- *शाम 5:00 बजे से*
विजेता टीम को *स्वर्गीय रामचंद्र अग्रवाल स्मृति ट्राफी दी जावेगी साथ ही 10 आकर्षक पुरूस्कार*

बुधवार, 21 सितंबर 2016

शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षणरत 80 प्रतिशत बालिकाओं ने माना उनमें आत्म विश्वास की कमी रही

30 दिवसीय  शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम  में प्रशिक्षणरत 80 प्रतिशत बालिकाओं ने माना उनमें आत्म विश्वास की कमी रही है. स्थानीय मातागुजरी कन्या महाविद्यालय में 150 बालिकाएं महिला-सशक्तिकरण संचालानालय के निर्देशन एवं बालभवन जबलपुर द्वारा  संचालित शौर्याशक्ति आत्मरक्षा  प्राप्त कर रहीं हैं . यह प्रशिक्षण बिदामबाई कन्या विद्यालय , शासकीय महाविद्यालय बरगी, तथा बालभवन में भी संचालित हो रहा है .










शनिवार, 10 सितंबर 2016

मातागुजरी महाविद्यालय में शौर्या शक्ति : सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग-कोर्स प्रारम्भ



            प्रमुख सचिव ( महिला बाल विकास ) श्री जे एन कन्सौटिया एवं आयुक्त महिला सशक्तिकरण भोपाल श्रीमती जयश्री कियावत के मार्गदर्शन एवं निर्देशानानुसार संचालक संभागीय बालभवन द्वारा जबलपुर नगर एवं चुने हुए ग्रामीण क्षेत्रों में “शौर्या शक्ति” नाम से बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बालभवन परिसर, बिदामबाई कन्या विद्यालय, एवं ग्राम  बरगी, के बाद सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण माता गूजरी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आरम्भ किया गया .
माता गूज़री कन्या विद्यालय में “शौर्या शक्ति” हेतु 60 बालिकाओं के लक्ष्य के विरुद्ध 100 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया. प्रभारी प्राध्यापक डा. अभिलाषा शुक्ला नें बताया बालिकाओं में सेल्फ डिफेन्स के लिए आकर्षण है उनके लिए महिला सशक्तिकरण द्वारा संचालित 30 दिवसीय “शौर्या शक्ति”  प्रशिक्षण बेहद उपयुक्त रहेगा . प्राचार्य डा विनीता कौर सलूजा ने कहा –“अध्ययन के साथ साथ आत्मविश्वास को बढाने एवं “शौर्या शक्ति” के ज़रिये आत्मरक्षा के तरीके सीखने के लिए छात्राएं स्वेच्छा से आगे आ रहीं हैं जो सकारात्मक बदलाव के लिए बेहद ज़रूरी है”
संचालक बालभवन जबलपुर ने बताया कि- “वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए आत्मरक्षा का हुनर सभी के लिए ज़रूरी है. घरेलू एवं कामकाजी  महिलाओं का आत्मरक्षा के तरीकों को समझना जानना किसी भी आसन्न संकट के लिए एक फर्स्टएड की तरह का उपाय है . 30  प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्शल आर्ट की सम्पूर्ण शिक्षा न होकर केवल आत्मरक्षा के तरीकों का प्रशिक्षण है, बालिकाएं आगे प्रशिक्षण के लिए  बालभवन में विगत 2 वर्षों से जारी प्रशिक्षण क्लास में नियमित प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करा सकतीं हैं”

संचालक ने बताया कि बालभवन में प्रशिक्षित बालिकाओं एवं बालकों के स्ट्रीट गुंडा फाईट का प्रदर्शन 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर  एवं सबला सम्मेलन सहित कई अवसरों पर किया गया जो सर्वाधिक पसंद किया गया. प्रत्येक प्रशिक्षित छात्रा को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के अलावा सर्व श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी को मैडल प्रदान किये जावेंगें .  
कार्यक्रम के औपचारिक शुभारम्भ अवसर पर संचालक बालभवन जबलपुर की उपस्थिति में डा अभिलाषा शुक्ला, श्री नरेन्द्र गुप्ता ( 6 डान ब्लैक बेल्ट) प्रशिक्षक ने दीप प्रज्जवलन किया. इस अवसर पर कोर्स को-आर्डिनेटर श्री देवेन्द्र यादव, एवं श्री अमित जाट की उपस्थिति उल्लेखनीय रही .     

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...