राज्यस्तरीय बाल सांस्कृतिक साहित्यिक स्पर्द्धाओं में बालभवन जबलपुर का दबदबा
दिनांक 14 अगस्त से 20 अगस्त
तक चलने वाली समारोह का आयोजन प्रदेश के सात बालभवनों का एक साथ प्रदर्शन हुआ इस क्रम में
दिनांक 18 से 20 नवंबर 2016 तक
जवाहर बालभवन भोपाल में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक स्पर्धाओं में संभागीय बालभवन जबलपुर का दबदबा
कायम रहा। जिसमें मूर्तिकला में
अंकुर विश्वकर्मा प्रथम , कविता लेखन में कुमारी उन्नति
तिवारी, टिप्पणी मे कुमारीं
बीनस खान प्रथम, संवाद लेखन में कुमारी
वैशाली बरसैयां , एकल अभिनय में कुमारी समृद्वि असाठी, कहानी लेखन में कुमारी सुनीता केवट तृतीय, टिप्पणी लेखन में देवांशी जैन , हस्तकला में तृतीय स्थान कुमारी शिखा पटेल उपरोक्त सभी प्रतिभागी विजेताओं को महिला
बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
बॅाबी नाटक ने पलकें भिगोई
श्री विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक बॉबी प्रस्तुति
श्री संजय गर्ग की निर्देशन में दिनांक 19 नवंबर को इुर्ह बालिका बॉबी पर केन्द्रित इस
नाटक में नौकरी पेशा दम्पती की
इकलौती संतान की पीड़ा पर चित्रित किया गया है। बालरंग सभी बच्चों का कहना है कि मुख्य पात्र
बॅाबी की भूमिका में कुमारी श्रेया
खंडेलवाल का अभिनय बेहद प्रभावी एवं मार्मिक रहा है। वर्तमान समय में पति पत्नि द्वारा बच्चों के लिए नौकरी व्यवसाय में जाना
आवश्यक महसूस किया जाता है । परंतु माता
पिता की अनुपस्थिति में बच्चे कितना व्याकुल होते है और क्या खो रहे होते हैं इसका एहसास उन्हे देर से हो पाता
है।
सुश्री शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन
में श्री विजय तेंदुलकर एवं गिरीश बिल्लोरे के गीत भी नाटक में शामिल किये गयें हैं । बालभवन के
पूर्व छात्राओं ने महत्वपूर्ण जवाबदारी सम्हाली जिनमें कुमारी मनीषा तिवारी लाइट व्यवस्था, एवं कुमारी मुस्कान सोनी संगीत एवं ध्वनि इफैक्ट तथा कुमारी महिमा गुप्ता ने
साउंड सिस्टम नियंत्रक की ज़वाबदेही सम्हाली ।
नाटक में श्रेया खंडेलवाल आदि ने भूमिकाऐं अदा की नाटक की
प्रभावशीलता को देखते हुए दो बार पुनः मंचन नये दर्शकों हेतु के समक्ष मिलना
जबलपुर की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है।
उसके अतिरिक्त श्री इंद्र पांडे एवं महिमा गुप्ता
द्वारा निर्देशित बुंदेलीय नृत्य
एवं एकलगान में आयुष रजक को बहुत सराहना प्राप्त हुई ।
श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी , संचालक जवाहर बालभवन भोपाल , महिला बाल विकास की संभागीय उपसंचालक, श्रीमति मनीषा लुम्बा, संचालक बालभवन गिरीश बिल्लौरे , श्री
सज्जन सिंह कठेत एवं श्री अखिलेश मिश्रा, श्री डांगी, श्री आर सी मिश्रा सहित
राज्य के अधिकारियों ने संभागीय बालभवन
जबलपुर की उपलब्धि पर शुभकामनाऐं व्यक्त की।
स्टार प्लस के रियलिटी शो में लाडो ब्रांड
एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का चयन
इसी क्रम में बाल भवन की छात्रा लाडो ब्रांड
एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का
चयन स्टार प्लस का रियलिटी शो ‘दिल
है हिन्दुस्तानी‘ के लिए स्टार प्लस टीम द्वारा इंदौर में 19.11.2016 को हुए आडिशन में चयनित किया गया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit