

30 दिवसीय शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत 80 प्रतिशत बालिकाओं ने माना उनमें आत्म विश्वास की कमी रही है. स्थानीय मातागुजरी कन्या महाविद्यालय में 150 बालिकाएं महिला-सशक्तिकरण संचालानालय के निर्देशन एवं बालभवन जबलपुर द्वारा संचालित शौर्याशक्ति आत्मरक्षा प्राप्त कर रहीं हैं . यह प्रशिक्षण बिदामबाई कन्या विद्यालय , शासकीय महाविद्यालय बरगी, तथा बालभवन में भी संचालित हो रहा है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit