दिल्ली में बालभवन जबलपुर प्रथम

14 से 16 नवम्बर 2016 तक राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली मे आयोजित  राष्ट्रीय बाल असेम्बली एवं एकीकरण शिविर में जबलपुर से मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, मास्टर प्रगीत शर्मा, मास्टर चन्दन सेन, एवं आदर्श अग्रवाल एवं टीम प्रबंधक श्री देवेन्द्र यादव सम्मिलित हैं . जहां जबलपुर का यह सांस्कृतिक दल विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो रहा है. इस क्रम में दिनांक 15 नवम्बर 16 को आयोजित समूह गान स्पर्द्धा में टीम सदस्यों ने सुश्री शिप्रा सुल्लेरे की संगीत निर्देशन एवं गीतकार इरफान झाँस्वी रचित गीत “नव निर्माण के रथ पर आगे बढ़ते जाएँगे अपने देश का विजय पताका हम लहराएंगे” प्रस्तुत किया. प्रस्तुत समूह गान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे