रविवार, 4 जनवरी 2015

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : श्री आर. सी. त्रिपाठी


जबलपुर : 06.01.2015
 


सम्भागीय बाल भवन के तत्वावधान में बाल भवन कप वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया . इस टूर्नामेँट में बाल भवन सीनियर एवम जूनियर, डी एन जैन विद्यालय जबलपुर , खेल एवम युवक कल्याण की टीमो ने भाग लिया . दिनांक 2 एवम 3 जनवरी 2015 को बाल भवन परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यअतिथि पधारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाए श्री आर. सी. त्रिपाठी ने बच्चो में  खेलो के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है . बाल भवन द्वारा किया गया यह प्रयास इस लिये सराहनीय है .
          कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी श्री अशोक चंद्रा ने बाल भवन द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने को प्रेरणास्पद निरूपित करते हुए बताया कि –“ऐसी स्पर्धाए आपसी सदभाव एवम खेल भावना को बढाने के साथ साथ युवा खिलाडियो के स्व मूल्यांकन के लिये आवश्यक प्रयोग है . खेल एवम युवक कल्याण विभाग बाल भवन जबलपुर के साथ हरसम्भव सहयोग के लिये तत्पर है ”
          प्रतियोगिता प्रभारी श्री देवेंद्र  यादव ने बताया कि –“”प्रथम अवसर है कि  बालभवन जबलपुर द्वारा  बाहरी टीमो के साथ मुकाबले किये गए . “बालभवन कप 2015“ में अधिक टीमो की उपस्थिति होना तय है . बालभवन के खिलाडी पिछले तीन माहो से कठिन परिश्रम कर रहे है .   
                   टूर्नामेँट के प्राथमिक मुकाबलो में बाल भवन जूनियर एवम खेल एवम युवक कल्याण  की टीमो के बीच हुए मुकाबलो में खेल एवम युवक कल्याण की टीम विजेता रही जबकि  डी एन जैन विद्यालय जबलपुर  एवम बाल भवन सीनियर  टीम के बीच हुए मैच में बाल भवन सीनियर विजेता रही .
          फाइनल मुकाबले  बाल भवन सीनियर  खेल एवम युवक कल्याण की टीमो के बीच हुए . जिसमे खेल एवम युवक कल्याण ने कडे संघर्ष में बाल भवन सीनियर को हराया .

           टूर्नामेँट के सफल आयोजन मे बाल भवन के कोच श्री शैलेंद्र चौबे, एवम पियूष खरे ,  खेल एवम युवक कल्याण के कोच श्री  गुप्ता का उल्लेखनीय  सहयोग मिला . 

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

बालभवन कप वालीबाल 2014 टूर्नामेंट


 “ फाइनल में  खेल एवम युवककल्याण  टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर "
        जबलपुर :: 02 जनवरी 2015
                  बालभवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014 के तहत डी. एन. जैन विद्यालय, बालभवन जूनियर,  बालभवन सीनियर, एवम खेल एवम युवक कल्याण  टीम के बीच हुए मुकाबलो में बाल भवन   सीनियर का मुकाबला तहत डी. एन. जैन विद्यालय के साथ हुआ. पाँच सेट में हुए मुकाबले में बालभवन सीनियर ने डी एन. जैन की टीम को 3-0 से हराया .
                जबकि बालभवन जूनियर को खेल एवम युवक कल्याण  टीम ने 3-0 से हराकर फाइनल में  स्थान सुनिश्चित किया . आयोजन के प्रभारी श्री देवेंद्र यादव के अनुसार बालभवन कप 2014 टूर्नामेँट में निर्णायक श्री शैलेंद्र चौबे रहे . बालभवन कप 2015 के लिये मार्च 2015 तक कार्यक्रम घोषित कर दिया जावेगा  कमेंटेटर के रूप में अक्षय ठाकुर, एवम शुभम जैन की उदघोषणा उल्लेखनीय रही .  
          फाइनल मुकाबला खेल एवम युवककल्याण  टीम का मुकाबला बाल भवन सीनियर के बीच दिनांक 03/01/2014 अपरान्ह 03:00 से बाल भवन परिसर में होगा . फाइनल मुकाबला नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर . सी . त्रिपाठी की अध्यक्षता एवम श्री अशोक चंद्रा जिला खेल अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में होगा .


बुधवार, 31 दिसंबर 2014

अब के नव प्रभात में भोर की उजास में ...

अब के नव प्रभात में भोर की उजास में ...
हम लगें रहें सदा शांति के प्रयास में .....!

शांति पथ वास्ते ,गीत होने चाहिए 
प्रभावयुक्त गीत को सुर का साथ चाहिए ।
गूँजते रहें ये गीत , हम हों इस प्रयास में .॥

क्रोध और कुंठा के कारणों को मत सींचो
शांति के पथिकों के पाँव आप मत खींचो
प्रेम नींव विश्व की , मत जियो कयास में ॥ 





श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने , निर्भया ब्रिगेड की कमान कुमारी सृष्टि गुप्ता ,वीर नारायण ब्रिगेड की कमान मास्टर व्योम गर्ग को सौंपी

               संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा निर्भया  दिवस  दिनांक  16 दिसंबर 2014 से प्रारम्भ  मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन  31 दिसंबर 2014 को बाल भवन परिसर में श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव, आईपीएस, आईजी-महिला सेल,जबलपुर के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न । प्रशिक्षक नरेन्द्र गुप्ता  एवं सपन धर गुप्ता को शाल-श्रीफल से श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव, आईपीएस, आईजी-महिला सेल,जबलपुर द्वारा सम्मानित किया गया  ।
          अपने उद्बोधन में श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जो बच्चों ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं वो किसी भी स्थिति में जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है  खासकर तब और आवश्यक है जब कि सामाजिक परिस्थितियाँ सामान्य नहीं हैं । किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी अन्य व्यक्ति खासकर बालिकाओं,  बच्चों , महिलाओं , के विरुद्ध हिंसक हो । बच्चे देश का  भविष्य हैं हमारी कोशिशें ये होनी चाहिए कि हम खुद बेहतर तरीके से जिएं  और समूचे समाज को सुख से जीनें दें । बाल भवन के इस प्रयास से मैं बेहद उत्साहित हूँ । मेरा सुझाव है कि प्रशिक्षण निरंतर जारी रहे इस हेतु जो भी सहयोग अपेक्षित हो उसके लिए सदैव तत्पर हूँ ।   
          
 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के  स्वागत से हुआ श्री पीयूष खरे एवं कुमारी सृष्टि गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया  । कार्यशाला में शामिल 65 बालक-बालिकाओं ने मार्शल आर्ट  का प्रदर्शन किया भी किया गया ।

                    खेलकूद प्रशिक्षक देवेन्द्र यादव एवं अनुदेशिका रेणु पांडे का संयोजन में संयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला के महत्व पर श्री नरेंद्र गुप्ता द्वारा प्रकाश डाला  ।
          संभागीय बालभवन जबलपुर की गतिविधियों एवं 2015 के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप रेखा पर संचालक गिरीश बिल्लोरे ने प्रकाश डाला ।
             मुख्यअतिथि श्रीमती श्रीवास्तव के करकमलों से  “बालभवन  निर्भया ब्रिगेड की कमान कुमारी सृष्टि गुप्ता , बाल भवन वीर नारायण ब्रिगेड की कमान मास्टर व्योम गर्ग को सौंपी गई  ”  
          इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने शिप्रा सुल्लेरे सोमनाथ सोनी के संगीत  निर्देशन में ओजस्वी गीत प्रस्तुत किए गए ।

          इस संपूर्ण कार्यक्रम में इन्द्र पांडे , टेकराम डेहरीया श्रीमती देवकी वरकड़ें एवं संपूर्ण बाल भवन के स्टाफ का सहयेाग रहा। कार्यक्रम का संचालन मास्टर स्वमेव सूर्यवंशी ने किया ।
You Tube Link 
http://youtu.be/wJifb6WwOqA 
फोटो एलबम : "फेसबुक पर "

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

वक्त का प्रवाह रोक वक्त ही उधार लें

आओ मीत लौट चलें  गीत को संवारने
अर्चना का वक्त है आ बतिया सुधार लें

कुछ अगर जो शेष है ,शेष जो विशेष है 
वक्त का प्रवाह रोक वक्त ही उधार लें।  

उधार लिए वक्त से ज़िंदगी सुधार लें
और  भूले बिसरों को आज हम पुकार लें

पंच  फैसले हमारी आदिम परिभाषा है
तरु तट चौपाल की पत्तियां बुहार दें।


बुधवार, 24 दिसंबर 2014

संभागीय बाल भवन जबलपुर क्रिसमस कार्यशाला का सम्पन्न

जवाहर बाल भवन भोपाल द्वारा निर्धारित वार्षिक कैलेंडर 2014 के परिपालन में  संभागीय बाल भवन जबलपुर में पूरे माह “क्रिसमस कार्यशाला” का आयोजन किया गया यह कार्यशाला दिनांक 1 दिसंबर 2014 से 24 दिसंबर 2014 तक की अवधि तक जारी रही । कार्यशाला के दौरान संगीत विभाग के अनुदेशकों  द्वारा ऐंजिल्स द्वारा गाए जाने वाले कोरल के गायन की तकनीकी, से संगीत के छात्र- छात्राओं को बताई गई तथा कोरल एवं शांति सेवा पर आधारित गीतों की कम्पोजिंग कराई गई एवं उसके गाने का अभ्यास कराया गया ।  
          कला एवं क्राफ्ट विभाग की अनुदेशिका द्वारा प्रभू ईशु के जन्म के समय के दृश्य का निर्माण पेंटिंग एवं आर्ट क्राफ्ट के जरिये तैयार कराया गया ।
                
    कार्यशाला का समापन दिनांक 24 दिसंबर 2014 को फादर रिजवी के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शर्मा, सहायक संचालक  एवं श्रीमती ज्योति उपाध्याय परियोजना अधिकारी उपस्थिति में हुआ । संभागीय बाल भवन के सेन्टा क्लाज़  बच्चों द्वारा एक ओर  अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये गये साथ ही साथ बच्चों पर टाफ़ियाँ बरसा कर आयोजन को कौतूहल पूर्ण बना दिया ।
          प्रभू ईशु के जन्म दिन के अवसर पर बालभवन की पूर्व निर्देशिका सुश्री शैलजा सुल्लेरे द्वारा भेजा गया केक अतिथियों द्वारा काटा गया ।    
          इस अवसर पर बोलते हुए फादर रिजवी ने कहा कि –“बच्चों के प्रति प्रभू ईशु का अगाध प्रेम था उन्हौने कहा था – बच्चे ही स्वर्ग बनाएँगे । बच्चे निर्दोष होते हैं बच्चे  ही  प्रेम एवं शांति के संदेशों को सबसे पहले जगह देते हैं । भगवान  श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए फादर रिजवी ने कहा कि – स्वयम भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता की रक्षा के महत्व को बाल्यरूप में ही बता दिया    सभी धर्मों का सारांश भी मानवता ही है और जब जब मानवता के खिलाफ काम बढ़ जाते हैं तो स्वयं प्रभू अवतरित होते हैं दशावतार , प्रभू ईशु , ऐसे ही अवतारी है । फादर रिजवी ने मानवता की रक्षा को जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य बताया ।”   
          इस अवसर विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शर्मा, सहायक संचालक  ने बच्चों को उमंग और उत्साह के साथ कला साधना एवं शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तीमान बनाने के लिए शुभकामनाएँ दी साथ ही  श्रीमती ज्योति उपाध्याय बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बच्चों को टाफ़ियाँ भेंट की गईं  । बाल भवन के बच्चों द्वारा कु0 शिप्रा सुल्लरे के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ एवं केरोल गीत  -‘‘ तेरी है जमी, तेरा आसमा, ये वो तराना है, जैसे गीतों को आयुष रजक, नयन सोनी, मनीषा तिवारी, सूर्यभान सिंह, हर्ष सौंधिया, प्रिया सौंधिया, सजल सोनी, श्रुति जैन, श्रेया ठाकुर को प्रस्तुत किया एवं संचालन शालिनी अहिरवार ने किया।
          क्रिसमस पर्व पर चित्रकला, हस्तकला एवं मूर्तिकला के बच्चों द्वारा सुंदर  झांकी लगाई गई ।  झांकी प्रभू ईसा मसीह के जन्म को दर्शा रही थी ।
          इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने मदर मेरी एवं जीजस की पेंटिंग  भी बनाईं थीं जिनका प्रदर्शन किया गया था ।

          हस्तकला में क्रिसमस ट्री, जंगल-बेल , रथ पर सवार सेन्टा क्लाज़  एवं मूर्तिकला में तैयार मिट्टी से सेन्टा क्लाज़  , क्रिसमस ट्री आदि प्रदर्शित किए गए थे ।  शुभम राज, तान्या बडकुल, रेशम ठाकुर, यशी पचौरी, अभय सौंधिया, अक्षत गुप्ता, रौनक गोपचे आदि बच्चों ने कला निर्देशिका श्रीमती ‘‘रेणु पाण्डे’’ के मार्गदर्शक में कलाकृतियॉं बनाई । आभार प्रदर्शन श्री  पियूष खरे के द्वारा किया गया।

बालभवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014


कार्यालय संचालक, सम्भागीय बाल भवन जबलपुर म. प्र.
बालभवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 2014 
दिनांक :- 02.01.2015 से 03 .01.2015
बेस्ट आफ फाइव प्रणाली
            
             ग्रुप ए मैच


बाल भवन सीनियर एकादश
विरुद्ध
डी. एन. जैन स्कूल जबलपुर

                     ग्रुप बी मैच         
                       
        बाल भवन जूनियर एकादश   
विरुद्ध 

साई एकादश, जबलपुर 


 फाइनल  दिनांक 03.01.2015
ग्रुप ए विजेता विरुद्ध ग्रुप बी

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...