श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने , निर्भया ब्रिगेड की कमान कुमारी सृष्टि गुप्ता ,वीर नारायण ब्रिगेड की कमान मास्टर व्योम गर्ग को सौंपी



कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ श्री पीयूष खरे एवं कुमारी सृष्टि गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यशाला में शामिल 65 बालक-बालिकाओं ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया भी किया गया ।
खेलकूद
प्रशिक्षक देवेन्द्र यादव एवं अनुदेशिका रेणु पांडे का संयोजन में संयोजित प्रशिक्षण
सह कार्यशाला के महत्व पर श्री नरेंद्र गुप्ता द्वारा प्रकाश डाला ।
संभागीय
बालभवन जबलपुर की गतिविधियों एवं 2015 के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप रेखा पर संचालक
गिरीश बिल्लोरे ने प्रकाश डाला ।
मुख्यअतिथि श्रीमती श्रीवास्तव के करकमलों से “बालभवन निर्भया ब्रिगेड की कमान कुमारी सृष्टि गुप्ता , बाल भवन वीर नारायण ब्रिगेड की कमान मास्टर व्योम गर्ग को सौंपी गई ”
इस
अवसर पर बाल भवन के बच्चों ने शिप्रा सुल्लेरे सोमनाथ सोनी के संगीत निर्देशन में ओजस्वी गीत प्रस्तुत किए गए ।
इस
संपूर्ण कार्यक्रम में इन्द्र पांडे , टेकराम डेहरीया
श्रीमती देवकी वरकड़ें एवं संपूर्ण बाल भवन के स्टाफ का सहयेाग रहा। कार्यक्रम का
संचालन मास्टर स्वमेव सूर्यवंशी ने किया ।
You Tube Link
http://youtu.be/wJifb6WwOqA
फोटो एलबम : "फेसबुक पर "
You Tube Link
http://youtu.be/wJifb6WwOqA
फोटो एलबम : "फेसबुक पर "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit