सोमवार, 6 जून 2016

बालभवन जबलपुर में स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा पर केंद्रित अभियान

                           
 संभागीय बालभवन के तत्वावधान में 05 जून 2016  से स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा  थीम पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।  इस अवसर पर बालभवन के पूर्व सदस्य एवं वर्त्तमान में केंद्रीय विद्यालय ओझर महाराष्ट्र में पदस्थ  श्री पियूष खरे  अतिथि के रूप से ामन्त्रितामन्त्रित  थे । 
            पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में   174 बच्चों  ने भाग लिया जबकि 50 बच्चे समूहगान में शामिल रहे तथा 25 बच्चों ने "स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा"  पर आयोजित  भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

            चित्रकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 5 से 10 वर्ष में मास्टर  सोहम  साहू, मास्टर  वैभव पटेल, बेबी  मान्या गुप्ता , आयुवर्ग 11 से 14 हर्ष शेरे, तनिष्क सोनी, सृष्टि सोनी, अविशा जैन, आदर्श अग्रवाल, स्वर्णिम जैन, श्वेता सोनी, पलक यादव , आयुवर्ग  15  से 18  में सुनीता केवट , नंदिनी पाटकर, रोहन अग्रवाल, प्रिया सौंधिया, जया मौर्या, अपूर्वा पाण्डे, एवं साहिल जैन की कृतियाँ श्रेष्ठ रहीं ।
          भाषणप्रतियोगिता  में आयु वर्ग 12 से 14 में श्वेता तिवारी कुमारी उन्नति तिवारी, कुमारी समृद्धि असाटी, संस्कृति पाठक  क्रमश: प्रथम चार  स्थानों पर रहीं । आयु-वर्ग 14  से  17 प्रथम  सुनीता केवट, द्वितीय- अमृता असाटी, तृतीय जया मौर्य स्थान अर्जित किये । 
          सांस्कृतिक कार्यक्रम :-   बालभवन के 50 बच्चों ने  सरस्वतीवन्दना के अतिरिक्त   प्रेरक समूह गान क्रमश:  गौरैया बचाओ अभियान के तहत बनाया गीत - "फुदक चिरैया उड़ गई भैया," "जग में हरियाली लाएंगे हम गीत खुशी के जाएंगे, एवं  "अक्कड़-बक्कड़ बॉम्बे बों पेड़ लगाएं पूरे सौ" पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरक गीतों की प्रस्तुति दी. 
            वृक्षारोपण :-  बालभवन के बच्चों ने अपने अपने घर से लाए फूल के पौधे लगाए 
कार्यक्रम में श्रीमती सुलभा बिल्लोरे, श्री मति रेनू पाण्डे, सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, कुमारी प्रगति पाण्डे, श्री मति विजय लक्ष्मी अय्यर, श्रीमती मीना  सोनी,  श्री देवेन्द्र यादव, श्री सोमनाथ सोनी, श्री अमित जाट , श्री टी आर डेहरिया, मुकेश विश्वकर्मा श्रीमती  ठाकुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.     

शुक्रवार, 3 जून 2016

बाल भवन में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जून तक


जबलपुर, 03 जून, 2016
                महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन जबलपुर में प्रवेश हेतुबच्चों का पंजीयन 10 जून तक कराया जा सकेगा   बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लौरे ने यहजानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पंजीकृत हुए बच्चों को राष्ट्रीय बालश्री प्रतियोगितामें बाल भवन की ओर से प्रविष्टि नहीं मिलेगी  श्री बिल्लौरे ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वेअपने प्रतिभाशाली बच्चों का पंजीयन अंतिम तिथि के पूर्व करा लें 
                बाल भवन के संचालक के मुताबिक बाल भवन में प्रवेश के लिए एक अप्रैल 2016 की स्थितिमें 5 वर्ष से 16 वर्ष तक आयु के बालक तथा 5 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को ही प्रवेशदिया जायेगा   दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों का संभागीय बाल भवन में प्रवेश हेतु पंजीयन 30 जून तककराया जा सकेगा 
क्रमांक/198/जून-20/जैन

शुक्रवार, 27 मई 2016

12 वीं के विद्यार्थी ने लिखा बालभवन गान

शिवा नामदेव की रचना को सराहना मिल रही है बालभवन-गान रच कर शिवा सुर्ख़ियों में आ गए . 12 का विद्यार्थी शिवा साधारण मध्य-वर्ग का बेटा है ... सपनीला सा नज़र आने वाला शिवा अदभुत प्रतिभा  का धनी  है . मुझे डायरेक्टर जवाहर बालभवन आदरणीया  श्रीमती तृप्ति मिश्रा मैडम जब कहा बालभवन गान आपको लिखना है है मेरे लिए बहुत गर्व का अवसर था .. कुछेक  पंक्तियाँ रचीं भी पर फिर मैंने उनसे कहा- "दर्द का कवि हूँ .. किसी बच्चे की तरह बन जाऊं तब गीत पूरा हो शायद " बालसुलभ मस्तीभरा गीत लिखना हँसीखेल नहीं था सो वापस बालभवन आकर ऐलान किया सब बच्चे गीत लिखने की कोशिश करें . मुझे गुलज़ार यानी शुभम जैन पर भरोसा था . शुभम वही जिसने लाडो-मेरी लाडो  ( Lado Meri Lado  )गीत भर गर्मी में पिता जी की डपट से बचने  कम्बल ओढ़ सेलफोन की लाईट में लिखा पर व्यस्तता के कारण वो न लिख पाए . एक दिन अचानक शिवा एक गीत लेकर कमरे में आए . गीत में कुछ सुधार के साथ भेज दिया भोपाल और देखिये कितना मस्ती भरा गीत बन गया है . सतशुभ्र मिश्र जी की आवाज़ में ...  हर बालभवन में बजेगा आप इसे यूट्यूब पर सुनिए ... आशीर्वाद दीजिये इस यशस्वी बालक को ........ कल इन्हीं बच्चों का ही तो है .. इस गीत का वीडियो निर्माण किया श्री के जी त्रिवेदी ने . सभी मध्य प्रदेश के  बालभवनों में फिल्माए इस गीत की सीडी का विमोचन 26 अप्रैल 2016 को जवाहर बालभवन भोपाल में माननीया मंत्री मध्य-प्रदेश शासन महिला बाल विकास श्रीमती माया सिंह जी प्रमुख सचिव श्री जे एन कन्सौटिया आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत जी, संचालक बालभवन, श्रीमती तृप्ति मिश्र ,  संयुक्त संचालक  श्री विशाल नाडकर्णी श्री हरीश खरे एवं गिरीश बिल्लोरे सहायक संचालक बालभवन जबलपुर सहायक संचालक श्री सत्शुभ्र मिश्र  की उपस्थिति में किया हुआ.
     ______________________________
____

सोमवार, 23 मई 2016

लीची के गुच्छे लाया है !! श्री रूपचन्द्र शास्त्री मयंक, उत्तराखंड


हरीलाल और पीली-पीली !
लीची होती बहुत रसीली !!

गायब बाजारों से केले ।
सजे हुए लीची के ठेले ।।

आम और लीची का उदगम ।
मनभावन दोनों का संगम ।।

लीची के गुच्छे हैं सुन्दर 
मीठा रस लीची के अन्दर ।।

गुच्छा प्राची के मन भाया !
उसने उसको झट कब्जाया !!

लीची को पकड़ादिखलाया !
भइया को उसने ललचाया  !!

प्रांजल के भी मन में आया !
सोचा इसको जाए खाया !!

गरमी का मौसम आया है !
लीची के गुच्छे लाया है  !!

दोनों ने गुच्छे लहराए  !
लीची के गुच्छे मन भाए  !!

  • श्री रूपचन्द्र शास्त्री मयंक, उत्तराखंड  

रविवार, 8 मई 2016

“बालभवन ने छेडी नुक्कड नाटको के ज़रिये जनजागृति की मुहिम”

आयुक्त श्रीमति जयश्री कियावत महिला सशक्तिकरण संचालनालय के निर्देशानुसार प्रदेश भर  में  लाडो अभियान  अंतर्गत वातावरण निर्माण हेतु प्रचारात्मक –कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं . जिसमे बालविवाह के दुष्परिणाम, बालविवाह रोकथाम की जानकारी , विभिन्न माध्यमों से से दी जा रही हैं सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य क्षेत्रो में नुक्कड नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है  . इस क्रम में समदाढ़िया माल सिविक सेंटर ,  लेबर चौक पेट्रोल पम्प, एवम गढा बजरिया, तिलक भूमि तलैया, एवम रद्दि चौकी, में नुक्कड प्ले में प्रस्तुत किये गए .
नुक्कड नाटक में बाल विवाह रोकने  टोल फ्री नम्बर का ऐलान संवादो में किया जा रहा था . साथ ही यह बात भी रोचक तरीके  से बताई जा रही है कि – बालविवाह एक सामजिक ऐसी कुरीती है जिससे आने वाली पीढी बेहद कमज़ोर एवम समाज के लिये बोझ के रूप में जन्म ले सकती है .
निर्देशक  रंग अभियान के संचालक सयोजक   श्री रवींद्र मुर्हार के निर्देशन में अक्षय ठाकुर, मनीषा तिवारी, शुभम जैन शालिनी अहिरवार, अंशुल साहू, बाल कलाकार क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ),पलक गुप्ता,   समृद्धि असाटी, सागर सोनी, इसिका प्रसाद, वैशाली बरसैया , वैष्णवी   बरसैया ने अभिनय किया है .   कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्र पांडेय ,  श्रीमति रेनु पाण्डे , कु. शिप्रा सुल्लेरे   विजयलक्ष्मी अय्यर, मीना सोनी, अमित जाट  योगदान रहा हैं . 

यू ट्यूब पर  देखिये एक झलक
Street Play to Support LADO-ABHIYAN By Balbhavan Jabalpur 

शनिवार, 7 मई 2016

लाडो अभियान के समर्थन में आए बाल एवं किशोर कलाकार



“अभी ब्याह की क्या है जल्दी पढलिख जाने दो ”
सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य क्षेत्रो में नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया जावेगा . इस क्रम में सात मई 2016 को नुक्कड नाटक  का प्रदर्शन  सिविक सेंटर स्थित शापिंग माल के सामने किया गया . तीन दिवसीय नुक्कड नाटकों की इस श्रृंखला में प्रस्तुत सभी नाटकों का निर्देशन रंग अभियान के संचालक सयोजक   श्री रवींद्र मुर्हार  द्वारा किया जा रहा है .
आज प्रदर्शित नाटक  में पूर्व छात्र अक्षय ठाकुर, मनीषा तिवारी, शुभम जैन शालिनी अहिरवार, अंशुल साहू, बालकलाकार क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ),पलक गुप्ता,   समृद्धि असाटी, सागर सोनी, इसिका प्रसाद, वैशाली बरसैंया  , वैष्णवी   बरसैंया  ने अभिनय किया है .  

    दिनांक 8 मई को लेबर चौक पेट्रोल पम्प, एवम गढा बजरिया, दिनांक 9  मई को तिलक भूमि तलैया, एवम रद्दि चौकी, में उपरोक्त प्रदर्शन किये जावेंगे . इस कार्यक्रम में हैल्प बाय हेल्प युवा संगठन  का सहयोग उल्लेखनीय रहा .   गिरीश बिल्लोरे, संचालक सम्भागीय- बालभवन,  इंद्र पांडेय ,  टेकराम डेहरिया , प्रमोद बरमैया, मुकेश विश्वकर्मा , विजयलक्ष्मी अय्यर, मीना सोनी, अमित जाट  आदि  उपस्थित रहे .  
 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
        सम्भागीय बालभवन के बच्चों  ने अक्षय तृतीया के पूर्व बालविवाह रोकने नुक्कड नाटकों के ज़रिये जनजागरण फैलाने का संकल्प लिया है. सम्भागीय बालभवन  के संचालक के अनुसार विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाडो-अभियान के लिये  बालभवन जबलपुर  प्रचारात्मक कार्यक्रम में सहयोग देने जा रहा है .
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...