बालभवन जबलपुर में स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा पर केंद्रित अभियान
संभागीय बालभवन के तत्वावधान में 05 जून 2016 से स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा थीम पर आधारित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर बालभवन के पूर्व सदस्य एवं वर्त्तमान में केंद्रीय विद्यालय ओझर महाराष्ट्र में पदस्थ श्री पियूष खरे अतिथि के रूप से ामन्त्रितामन्त्रित थे ।
पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 174 बच्चों ने भाग लिया जबकि 50 बच्चे समूहगान में शामिल रहे तथा 25 बच्चों ने "स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा" पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

भाषणप्रतियोगिता में आयु वर्ग 12 से 14 में श्वेता तिवारी कुमारी उन्नति तिवारी, कुमारी समृद्धि असाटी, संस्कृति पाठक क्रमश: प्रथम चार स्थानों पर रहीं । आयु-वर्ग 14 से 17 प्रथम सुनीता केवट, द्वितीय- अमृता असाटी, तृतीय जया मौर्य स्थान अर्जित किये ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम :- बालभवन के 50 बच्चों ने सरस्वतीवन्दना के अतिरिक्त प्रेरक समूह गान क्रमश: गौरैया बचाओ अभियान के तहत बनाया गीत - "फुदक चिरैया उड़ गई भैया," "जग में हरियाली लाएंगे हम गीत खुशी के जाएंगे, एवं "अक्कड़-बक्कड़ बॉम्बे बों पेड़ लगाएं पूरे सौ" पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरक गीतों की प्रस्तुति दी.
वृक्षारोपण :- बालभवन के बच्चों ने अपने अपने घर से लाए फूल के पौधे लगाए
कार्यक्रम में श्रीमती सुलभा बिल्लोरे, श्री मति रेनू पाण्डे, सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, कुमारी प्रगति पाण्डे, श्री मति विजय लक्ष्मी अय्यर, श्रीमती मीना सोनी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री सोमनाथ सोनी, श्री अमित जाट , श्री टी आर डेहरिया, मुकेश विश्वकर्मा श्रीमती ठाकुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit