लाडो अभियान के समर्थन में आए बाल एवं किशोर कलाकार



“अभी ब्याह की क्या है जल्दी पढलिख जाने दो ”
सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य क्षेत्रो में नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन किया जावेगा . इस क्रम में सात मई 2016 को नुक्कड नाटक  का प्रदर्शन  सिविक सेंटर स्थित शापिंग माल के सामने किया गया . तीन दिवसीय नुक्कड नाटकों की इस श्रृंखला में प्रस्तुत सभी नाटकों का निर्देशन रंग अभियान के संचालक सयोजक   श्री रवींद्र मुर्हार  द्वारा किया जा रहा है .
आज प्रदर्शित नाटक  में पूर्व छात्र अक्षय ठाकुर, मनीषा तिवारी, शुभम जैन शालिनी अहिरवार, अंशुल साहू, बालकलाकार क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ),पलक गुप्ता,   समृद्धि असाटी, सागर सोनी, इसिका प्रसाद, वैशाली बरसैंया  , वैष्णवी   बरसैंया  ने अभिनय किया है .  

    दिनांक 8 मई को लेबर चौक पेट्रोल पम्प, एवम गढा बजरिया, दिनांक 9  मई को तिलक भूमि तलैया, एवम रद्दि चौकी, में उपरोक्त प्रदर्शन किये जावेंगे . इस कार्यक्रम में हैल्प बाय हेल्प युवा संगठन  का सहयोग उल्लेखनीय रहा .   गिरीश बिल्लोरे, संचालक सम्भागीय- बालभवन,  इंद्र पांडेय ,  टेकराम डेहरिया , प्रमोद बरमैया, मुकेश विश्वकर्मा , विजयलक्ष्मी अय्यर, मीना सोनी, अमित जाट  आदि  उपस्थित रहे .  
 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
        सम्भागीय बालभवन के बच्चों  ने अक्षय तृतीया के पूर्व बालविवाह रोकने नुक्कड नाटकों के ज़रिये जनजागरण फैलाने का संकल्प लिया है. सम्भागीय बालभवन  के संचालक के अनुसार विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाडो-अभियान के लिये  बालभवन जबलपुर  प्रचारात्मक कार्यक्रम में सहयोग देने जा रहा है .
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल