बाल भवन में प्रवेश हेतु पंजीयन 10 जून तक
जबलपुर, 03 जून, 2016
महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन जबलपुर में प्रवेश हेतुबच्चों का पंजीयन 10 जून तक कराया जा सकेगा । बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लौरे ने यहजानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पंजीकृत हुए बच्चों को राष्ट्रीय बालश्री प्रतियोगितामें बाल भवन की ओर से प्रविष्टि नहीं मिलेगी । श्री बिल्लौरे ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वेअपने प्रतिभाशाली बच्चों का पंजीयन अंतिम तिथि के पूर्व करा लें ।
बाल भवन के संचालक के मुताबिक बाल भवन में प्रवेश के लिए एक अप्रैल 2016 की स्थितिमें 5 वर्ष से 16 वर्ष तक आयु के बालक तथा 5 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को ही प्रवेशदिया जायेगा । दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों का संभागीय बाल भवन में प्रवेश हेतु पंजीयन 30 जून तककराया जा सकेगा ।
क्रमांक/198/जून-20/जैन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit