आयुक्त श्रीमति जयश्री कियावत महिला सशक्तिकरण संचालनालय के निर्देशानुसार
प्रदेश भर में लाडो अभियान
अंतर्गत वातावरण निर्माण हेतु प्रचारात्मक –कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे
हैं . जिसमे बालविवाह के दुष्परिणाम, बालविवाह रोकथाम की जानकारी , विभिन्न माध्यमों से
से दी जा रही हैं सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य
क्षेत्रो में नुक्कड नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है . इस क्रम में समदाढ़िया माल सिविक सेंटर , लेबर चौक पेट्रोल पम्प, एवम गढा बजरिया, तिलक भूमि तलैया, एवम रद्दि चौकी, में नुक्कड प्ले में प्रस्तुत किये गए .
नुक्कड नाटक में बाल विवाह रोकने टोल फ्री नम्बर का ऐलान संवादो में किया जा रहा था . साथ ही
यह बात भी रोचक तरीके से बताई जा रही है
कि – बालविवाह एक सामजिक ऐसी कुरीती है जिससे आने वाली पीढी बेहद कमज़ोर एवम समाज
के लिये बोझ के रूप में जन्म ले सकती है .
निर्देशक रंग अभियान के संचालक सयोजक श्री रवींद्र मुर्हार के निर्देशन में अक्षय
ठाकुर, मनीषा तिवारी, शुभम
जैन शालिनी अहिरवार, अंशुल साहू, बाल कलाकार
क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ),पलक गुप्ता, समृद्धि असाटी, सागर सोनी, इसिका प्रसाद,
वैशाली बरसैया , वैष्णवी
बरसैया ने अभिनय किया है . कार्यक्रम को सफल बनाने में
इंद्र पांडेय ,
श्रीमति रेनु पाण्डे , कु. शिप्रा सुल्लेरे विजयलक्ष्मी अय्यर, मीना
सोनी, अमित जाट योगदान
रहा हैं .
यू ट्यूब पर देखिये एक झलक
Street Play to Support LADO-ABHIYAN By Balbhavan Jabalpur
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit