“बालभवन ने छेडी नुक्कड नाटको के ज़रिये जनजागृति की मुहिम”

आयुक्त श्रीमति जयश्री कियावत महिला सशक्तिकरण संचालनालय के निर्देशानुसार प्रदेश भर  में  लाडो अभियान  अंतर्गत वातावरण निर्माण हेतु प्रचारात्मक –कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं . जिसमे बालविवाह के दुष्परिणाम, बालविवाह रोकथाम की जानकारी , विभिन्न माध्यमों से से दी जा रही हैं सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 7 से 9 मई 2016 तक मज़दूर बाहुल्य क्षेत्रो में नुक्कड नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है  . इस क्रम में समदाढ़िया माल सिविक सेंटर ,  लेबर चौक पेट्रोल पम्प, एवम गढा बजरिया, तिलक भूमि तलैया, एवम रद्दि चौकी, में नुक्कड प्ले में प्रस्तुत किये गए .
नुक्कड नाटक में बाल विवाह रोकने  टोल फ्री नम्बर का ऐलान संवादो में किया जा रहा था . साथ ही यह बात भी रोचक तरीके  से बताई जा रही है कि – बालविवाह एक सामजिक ऐसी कुरीती है जिससे आने वाली पीढी बेहद कमज़ोर एवम समाज के लिये बोझ के रूप में जन्म ले सकती है .
निर्देशक  रंग अभियान के संचालक सयोजक   श्री रवींद्र मुर्हार के निर्देशन में अक्षय ठाकुर, मनीषा तिवारी, शुभम जैन शालिनी अहिरवार, अंशुल साहू, बाल कलाकार क्रमश: श्रेया खंडेलवाल (बालश्री नामिनी ),पलक गुप्ता,   समृद्धि असाटी, सागर सोनी, इसिका प्रसाद, वैशाली बरसैया , वैष्णवी   बरसैया ने अभिनय किया है .   कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्र पांडेय ,  श्रीमति रेनु पाण्डे , कु. शिप्रा सुल्लेरे   विजयलक्ष्मी अय्यर, मीना सोनी, अमित जाट  योगदान रहा हैं . 

यू ट्यूब पर  देखिये एक झलक
Street Play to Support LADO-ABHIYAN By Balbhavan Jabalpur 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे