बुधवार, 20 अप्रैल 2022

संभागीय बाल भवन जबलपुर ने किया अपनी पूर्व छात्रा का सम्मान

    महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडो योजना की पूर्व ब्रांड एंबेसडर विभिन्न रियलिटी शो की विजेता संभागीय बाल भवन जबलपुर से संगीत का सफर शुरू करने वाली गायिका कुमारी इशिता विश्वकर्मा का स्वागत सम्मान संभागीय बाल भवन द्वारा किया गया। इस अवसर पर इशिता विश्वकर्मा द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले  बाल कलाकारों से वार्ता की तथा उन्हें बताया कि संगीत साधना कोई आसान साधना नहीं है। बार-बार किए जाने वाले प्रयास ही सफलता की चाबी है। इस अवसर पर गिरीश बिल्लोरे  संचालक संभागीय बाल भवन ने बताया कि-" इशिता ने अपने प्रशिक्षण काल में राज्य शासन की योजनाओं के लिए एल्बम में कई गीत गाए हैं। इशिता हमेशा अपनी संस्था गुरु एवं अपने मार्गदर्शक के अलावा अपने साथियों के बीच सहज एवं समर्पित छात्रा के रूप में पहचानी जाती रही हैं। इशिता को मध्यप्रदेश शासन महिला बाल विकास द्वारा बाल विवाह रोकने चलाए जाने वाले लाडो अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था। इशिता द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वच्छता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गीतों का गायन किया गया। इस अवसर पर इशिता की माता श्रीमती तेजल विश्वकर्मा ने कहा कि हम मध्यप्रदेश शासन एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ संभागीय बाल भवन के प्रति कृतज्ञ हैं जिनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से इशिता आज गायन के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हो सकी है। इस अवसर पर इशिता की गुरु डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे, के साथ-साथ डॉ रेनू पांडे श्रीमती सुलभा बिल्लोरे श्रीमती विजय लक्ष्मी अईयर, श्रीमती मीना सोनी श्रीमती मोहिनी मोघे, श्री देवेंद्र यादव सोमनाथ सोनी ने इशिता एवं श्रीमती तेजल विश्वकर्मा को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
  इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लाडो बैंड के सदस्य बालिकाएं, नृत्य गुरु श्री धीर पाखुरिया, प्रसिद्ध कंपेयर अमित परनामी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

सेफ सिटी केंद्र प्रवर्तित योजना जबलपुर में क्रियान्वयन में तेजी


आयुक्त महिला बाल विकास एवं यू एन विमेन के संयुक्त तत्वावधान में सेफ सिटी परियोजना जबलपुर में लागू कर दी गई है। इस संबंध में होटल कल्चुरी में आयोजित स्टेकहोल्डर्स का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास विभाग संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री सुरेश तोमर ने कहा कि-" महिलाओं बेटियों के लिए शहर को सुरक्षित बनाने के लिए यूएन वूमेन की मदद से प्रदेश में 6 जिलों का चयन किया है । जबलपुर शहर को इस परियोजना में सम्मिलित किया है। कार्यक्रम के प्रभावी बनाने के लिए सामुदायिक समन्वय एवं सहयोग की जरूरत है ताकि सामाजिक सोच के साथ संपूर्ण परिवर्तन संभव हो सके।"
  संयुक्त संचालक श्रीमती शशि श्याम उईके ने कहा कि-" शहर को महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा अनुकूलित करने के लिए समन्वित एवं प्रभावी प्रयास करने के लिए अंतर विभागीय कन्वर्जेंस के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से प्रभावी कार्य करने की जरूरत है। कोविड-19 के उपरांत अब हम इस कार्य को और तेजी से करें इस हेतु माइक्रो प्लानिंग पूरी तरह से व्यवहारिक रूप से बनाई जाए।
  इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि हम लगभग 18 आवासीय क्षेत्रों में 60 ऐसे स्थान चिन्हित किया है जो महिला सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील है।"
   तकनीकी सत्र को यूएन वीमेन राज्य कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूजा सिंह जेंडर कांसेप्ट तथा जेंडर साम्य पर विस्तृत चर्चा की गई। जबकि श्रीमती कृति शर्मा ने अंतर विभागीय समन्वय लैंगिक विभेद हॉटस्पॉट चयन जैसे मुद्दों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य परियोजना अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अधिवक्ता समूह एवं विभिन्न विभागों के प्रतिभागी उपस्थित थे।
  कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मनीष सेठ सुश्री शिवानी मौर्या श्री वीकेश राय श्रीमती रीता पटेल आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन संचालक बाल भवन गिरीश बिल्लोरे ने किया ।
सेफ सिटी कार्यक्रम क्या है....! 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को शहर में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। जिससे वे किसी भी प्रकार की हिंसा के भय से मुक्त होकर जीवन जी सकें। प्रारंभ में यह योजना प्रायोगिक तौर पर भोपाल शहर के लिए प्रारंभ की गई थी। तदुपरांत अत्यंत आवश्यकता वाले क्षेत्र में यह योजना लागू करने का निर्णय मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया।
मध्यप्रदेश के छ: शहर में संचालित करने की मंजूरी दी। इसमें भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और जबलपुर शामिल है।
कार्यक्रम में 5 करोड़ रूपये के व्यय की मंजूरी दी गई।
मंत्रि-परिषद की बैठक में महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्भया फंड से केन्द्र प्रवर्तित सेफ सिटी कार्यक्रम को वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 की अवधि में प्रभावी ढंग से लागू करने की कार्रवाई की गई ठीक * कोविड-19 के प्रभाव स्वरूप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में विलंब हुआ किंतु 2020 में इस कार्यक्रम को लागू कर दिया गया है।

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

वीरांगना अवंति बाई लोधी का बलिदान : प्रो. आनंद राणा इतिहासकार,

"प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत का प्रथम बलिदान जबलपुर कमिश्नरी से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी और वीरांगना फूलकुंवर का रहा 🙏🙏
आईये स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के आलोक में गर्व और नमन् करें..अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के मार्गदर्शन में  भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 की संपूर्ण भारत में किसी भी रियासत परिवार से प्रथम महिला शहादत(20 मार्च 1858) वीरांगना क्षत्राणी..रानी अवंतीबाई लोधी की रही है..तदुपरांत महा महारथी श्रीयुत शंकरशाह की वीरांगना सहधर्मचारिणी फूलकुंवर ने भी अंग्रेजों से युद्ध करते हुए प्राणोत्सर्ग किया। (क्योंकि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत 18 जून 1858 को और बेगम हजरत महल 7 अप्रैल 1879 - यहाँ यह भी स्पष्ट कर दूँ कि कित्तूर रियासत (कर्नाटक) की रानी चेन्नमा पहली वीरांगना थीं जिन्होंने 1829 में शहादत दी थी, परंतु यहाँ बात प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 की हो रही (अवतरण दिवस 16 अगस्त सन् 1831)(कमिश्नरी जबलपुर, जिला मंडला, रियासत रामगढ़.. संस्थापक गोंड साम्राज्य के वीर सेनापति मोहन सिंह लोधी.. 681 गाँव, सीमायें अमरकंटक सुहागपुर कबीर चौंतरा , घुघरी, बिछिया, रामनगर तक ) .. ब्रिटिश काल में तहसील रामगढ़, सदर मुकाम रामगढ़ ) .. वीरांगना का गौरवमयी इतिहास प्रस्तुत करने के पूर्व मैं यहाँ स्पष्ट कर दूँ कि जिस तरह इतिहास लेखन के दौरान महारथी शंकरशाह और उनके सुपुत्र रघुनाथशाह के साथ अन्याय हुआ है.. उससे भी बड़ा अन्याय वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी और फूलकंवर के साथ हुआ.. इस षड्यंत्र में तथाकथित परजीवी और अंग्रेज़ों से भयाक्रांत बुद्धिजीवी इतिहासकार +अंग्रेजी पैटर्न और उनके स्रोतों को ब्रह्म वाक्य मानकर कैम्ब्रिज विचारधारा के इतिहासकार +मार्क्सवादी इतिहासकार और एक दल विशेष के इतिहासकार शामिल रहे हैं..जबकि रानी अवंतीबाई लोधी और फूलकंवर का कद और बलिदान किसी भी तरह से.. झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई और अवध की बेगम हजरत महल की तुलना उन्नीस नहीं रहा है.. फिर भी राष्ट्रीय स्तर पर लिखे गए इतिहास में तथाकथित महान् इतिहासकारों ने उनके बारे एक पृष्ठ तो छोड़िये.. एक पंक्ति नहीं लिखी है.. और तो और एक उद्भट विद्वान और जाने-माने इतिहासकार राय बहादुर हीरालाल जी ने अपने गजेटियर "मंडला मयूख" में रानी अवंतीबाई लोधी के पलायन कर जाने का उल्लेख किया है क्योंकि वे अंग्रेजों के प्रभाव में थे.. Now what is reality? रानी अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों से लगातार 9 माह संघर्ष किया है.. जिसमें 6 प्रमुख युद्ध लड़े(देवहारगढ़ के जंगलों 🌲🌲में छापामार युद्धों के अतिरिक्त) .. जिसमें 5 युद्धों में अंग्रेजों के धूल चटाई.. छठवें युद्ध में अपनी अंगरक्षिका गिरधाबाई के साथ स्वत:प्राणोत्सर्ग कर स्वतंत्रता संग्राम में पूर्णाहुति दी..
.डाॅ. आनंद सिंह राणा, इतिहास संकलन समिति महाकोशल प्रांत 💐 💐 💐

सोमवार, 9 अगस्त 2021

बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताएं

 

*बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित* *प्रतियोगिताओं के तिथि घोषित*

                                     जबलपुर दिनांक 03 अगस्त 2021

             संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा आयोजित साहित्यिक संगीत कला प्रतियोगिताओं के  लिए पंजीयन अनिवार्य है अत: पंजीयन के लिए अंतिम- तिथि 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 7 अगस्त 2021 कर दी गई है । स्मरण हो कि संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा इस वर्ष कोविड-19 के कारण आन-लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

       साहित्यिक प्रतियोगिता अंतर्गत आयुवर्ग 10-16 वर्ष एवं 16 से 18 वर्ष (केवल बालिकाओं के लिए) नि:बंध प्रतियोगिता कविता लेखन एवं काव्य-पाठ ( 5 से 10 वर्ष , 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष ) काव्य पाठ के लिए वीडियो भेजना होगा ।

         कला प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के लिए पोट्रेट (जबलपुर जिले के किसी स्वतन्त्रता सेनानी / ऐतिहासिक व्यक्तित्व जैसे रानी दुर्गवती, रानी अवन्तीबाई , दीवान आधार सिंह, शहीद गुलाब सिंह स्व॰ मुलायम चन्द्र जैन अथवा अन्य कोई जो प्रतिभागी को गया हो  )

       चित्रकला - 5 से 10 वर्ष के लिए स्वतंत्रता दिवस तथा आयु-वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए । चित्रकला में दर्शनीय/पर्यटन-स्थल/ऐतिहासिक स्थलों के रमणीक चित्र बनाए जा सकेंगे ।

       मूर्तिकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए ही होगी ।

            पोट्रेट, निबंध,मूर्तिकला, चित्रकला , की प्रविष्टियाँ 13 अगस्त 2021 तक बालभवन जबलपुर के कार्यालय 727/A-2 कमला नेहरू वार्ड , श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बाजू में जमा करनी होगी ।  

        संगीत में गायन  एवं वादन, नृत्य आदि में भाग लिया जा सकता है । गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं क्रमश: 11 अगस्त , 12 अगस्त एवं 13 अगस्त 2021 को ज़ूम एप के माध्यम से होगी ।

                                    निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा ।   

विस्तृत जानकारी के लिए फोन नंबर 7999380094 पर प्रात: 10:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है ।

                                                                               

                                                           सहायक संचालक, 

                                  संभागीय बाल भवन, म॰ बा॰वि॰

                       जबलपुर, मध्य प्रदेश  

 

 

       

1.      संयुक्त संचालक संचालक, सूचना प्रकाशन एवं जनसम्पर्क की सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ 

2.      संयुक्त संचालक महिला बाल विकास जबलपुर संभाग जबलपुर

3.      जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जबलपुर

4.      जिला शिक्षा अधिकारी कृपया अधीनस्त कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को तदाशय की जानकारी अग्रेषित करने की कृपा कीजिये ।

5.       सर्व प्राचार्य /प्रधान अध्यापक/ कृपया अग्रे तर कार्रवाई हेतु

6.      सर्व संस्था प्रमुख आई सी पी एस संस्थाएं  शासकीय अशासकीय

7.      सर्व सीडीपीओ जबलपुर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु । कृपया अधीनस्त आंगनवाड़ी क्षेत्र के 5 से 16 आयुवर्ग के बालकों एवं 05 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को लाभान्वित कराने हेतु पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित कीजिये । संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए ज़ूम एप के माध्यम से कला प्रशिक्षण दिया जा सकता है । अत कृपया 18 वर्ष तक आयु की  किशोरी बालिकाओं को भी पंजीकरण कराने हेतु वातावन निर्माण करवाने का कष्ट कीजिये ।        

8.       सर्व अनुदेशक बालभवन जबलपुर मध्यप्रदेश

9.       नोटिस बोर्ड पर चस्पा हेतु







शुक्रवार, 18 जून 2021

full song Mask Lagayen | Singers Arjav & Shraddha dasgupta Music Dr. Shi...

कोविड-19 को रोकने के लिए टीकाकरण और मास्क लगाना बहुत जरूरी है। आइए 8 साल के आर्जव सुल्लेरे एवम 9 साल की श्रद्धा दासगुप्ता  से सुनते हैं एक अपील जिसके लिरिक्स नीचे दिए हुए हैं इन लिरिक्स को संगीत वध किया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर म्यूजिक गुरु डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे ने । सौभाग्य से यह गीत मेरे हाथों से बन गया है
बीते पल फिर लौट न आएं
आओ ऐसी जुगत लगाएं ।।
छिपे हुए दुश्मन से बचने-
भूलें न नित मास्क लगाएं ।।

दिल से दूर नहीं है हम सब
पर दूरी  अब मजबूरी है ।
उत्सव मुदिता मिलना जुलना
कुछ दिन रोक ज़रूरी है ।।
आत्म नियंत्रण करने वाला
मन-मानस पर यन्त्र लगाएं ।।

गुरुवार, 27 मई 2021

संचालक महिला बाल विकास स्वाति मीणा नायक बात करेंगी महावारी स्वच्छता पर

 अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर संचालक महिला बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा मैदानी अमले से ऑनलाइन चर्चा करेंगी…!


जिला कार्यक्रम अधिकारी जबलपुर से प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 28 मई 2021 को विभाग द्वारा महावारी स्वच्छता के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जावेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के मैदानी स्तर तक व्यवस्थाएं सुनिश्चितकर ली गई हैं ।  दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता दिवस की आवश्यकता कोविड-19 के संदर्भ में महावारी चक्र एवं उसके प्रबंधन को समझना तथा सेनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं रखरखाव तथा निपटान विषय पर श्रीमती अरुंधति लोकल फार वोकल पर केंद्रित आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में तेजस्विनी योजना अंतर्गत निर्मित स्व सहायता समूह द्वारा बनाई जाने वाली सैनेट्री पैड यूनिट के महिलाओं के अनुभव साझा होंगे।इस अवसर पर माहवारी से संबंधित समस्याओं के उत्तर एवं समाधान किया जाएगा।ऑनलाइन कार्यक्रम में श्रीमती स्वाति मीणा नायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती प्रज्ञा अवस्थी संयुक्त संचालक अरुंधति मुरलीधरनके अतिरिक्त डॉक्टर सुरभि सिंह  स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती वंदना भाटिया यूनिसेफ भाग लेंगी।यह कार्यक्रम फेसबुक MPWCD तथा महिला बाल विकास कई ग्रुप्स यूट्यूब पर mpwcd ट्विटर पर @MP_WCD  दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका किशोरी बालिका गर्भवती महिलाएं स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा शौर्य दल के सदस्यों के अलावा जन सामान्य जी शामिल होकर अपने प्रश्नों का एवं समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जबलपुर द्वारा जिले के प्रत्येक केंद्र ग्राम में इस कार्यक्रम के प्रसारण को सुनिश्चित करने का दायित्व पर्यवेक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा किशोरी बालिकाओं को भी सौंपा है।

महिला-बाल विकास विभाग का 


साप्ताहिक कार्यक्रम


"सहभागिता संवाद"


माहवारी स्वच्छता प्रबंधन 

28 मई  2021

समय: दोपहर 12.00 बजे से

Live links: 

YouTube- https://www.youtube.com/watch?v=lrw9UU5XgLE

Facebook- https://www.facebook.com/234673339972335/posts/4145026752270288/

Twitter- https://twitter.com/MP_WCD


Girish Billore

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

राष्ट्रीय कला उत्सव : बालभवन जबलपुर की अनुष्का सोनी ने प्रदेश को गौरवान्वित किया

हमारे जबलपुर संस्कारधानी के लिए अत्यंत  गौरवपूर्ण क्षण 


आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11:00 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय कैबिनेट मिनिस्टर महोदय डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक  द्वारा घोषित राष्ट्रीय कला उत्सव के 18 प्रतियोगिताओं के परिणामों में मध्य प्रदेश से शास्त्रीय संगीत कला संकाय में और जबलपुर की अनुष्का सोनी  आत्मजा श्रीमती कामिनी सोनी  एवं श्री  सजल सोनी ( विद्यालय डीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला रोड ) एवं बाल भवन जबलपुर की संगीत छात्रा ने सितार वादन प्रस्तुत करते हुए पूरे भारत में तृतीय स्थान अर्जित किया है इस प्रतियोगिता में जिला संभाग तथा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की। मध्य प्रदेश से कुल 39 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी यह विद्यार्थी जिले स्तर से राज्य स्तर तक प्रथम आते हुए ऑनलाइन माध्यम से अंत में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश आरसीबी नरोना एकेडमी के थिएटर से शामिल हुए अपनी प्रतिभा और प्रस्तुति के बेहतर प्रदर्शन के तहत आपको यह स्थान प्राप्त हुआ है मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग संभागीय संयुक्त संचालक जिला शिक्षा विभाग जबलपुर सहित  जिले के मुखिया श्री कर्मवीर शर्मा जी कलेक्टर जिला जबलपुर के मार्गदर्शन में यह हमने उपलब्धि अर्जित की  विगत राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2021 को  राज्य स्तर में प्रथम आने के परिपेक्ष में उनको सम्मानित किया गया था . आज उन्होंने पूरे भारत में तृतीय स्थान अर्जित किया है हम सब की ओर से उन्हें बधाई। इस उपलब्धि पर संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती  शशि शशि श्याम उईके जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी कोऑर्डिनेटर कला उत्सव जबलपुर श्री उपेंद्र यादव ने बालिका को बधाईयां दी है।

अनुष्का का परिचय
  डीपीएस स्कूल  जबलपुर में  कला विषय से 11वीं की छात्रा अनुष्का सोनी प्रख्यात संगीत शिक्षक श्रीमती कामिनी एवम श्री सजल सोनी जी की पुत्री हैं ।  श्री सजल सोनी स्वयं प्रतिष्ठित संगीततज्ञ एवम विभिन्न वाद्यों के वादक है लगभग 20 वर्षों से संस्कारधानी के बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण दे रहा है । वर्तमान में अनुष्का के विशेष प्रशिक्षण के लिए संभागीय बाल भवन में संचालक श्री गिरीश  बिल्लोरे के द्वारा उनके संगीत अनुदेशक शिप्रा सुलेरे के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनके ही मार्गदर्शन में उन्होंने राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की ।

राष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी जबलपुर एवं मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाली छात्र को संस्कारधानी के कलाकारों द्वारा हार्दिक बधाइयां भी ज्ञापित की जा रही है

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...