संचालक महिला बाल विकास स्वाति मीणा नायक बात करेंगी महावारी स्वच्छता पर

 अंतर्राष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर संचालक महिला बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा मैदानी अमले से ऑनलाइन चर्चा करेंगी…!


जिला कार्यक्रम अधिकारी जबलपुर से प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 28 मई 2021 को विभाग द्वारा महावारी स्वच्छता के संबंध में विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जावेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के मैदानी स्तर तक व्यवस्थाएं सुनिश्चितकर ली गई हैं ।  दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता दिवस की आवश्यकता कोविड-19 के संदर्भ में महावारी चक्र एवं उसके प्रबंधन को समझना तथा सेनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं रखरखाव तथा निपटान विषय पर श्रीमती अरुंधति लोकल फार वोकल पर केंद्रित आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में तेजस्विनी योजना अंतर्गत निर्मित स्व सहायता समूह द्वारा बनाई जाने वाली सैनेट्री पैड यूनिट के महिलाओं के अनुभव साझा होंगे।इस अवसर पर माहवारी से संबंधित समस्याओं के उत्तर एवं समाधान किया जाएगा।ऑनलाइन कार्यक्रम में श्रीमती स्वाति मीणा नायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती प्रज्ञा अवस्थी संयुक्त संचालक अरुंधति मुरलीधरनके अतिरिक्त डॉक्टर सुरभि सिंह  स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती वंदना भाटिया यूनिसेफ भाग लेंगी।यह कार्यक्रम फेसबुक MPWCD तथा महिला बाल विकास कई ग्रुप्स यूट्यूब पर mpwcd ट्विटर पर @MP_WCD  दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका किशोरी बालिका गर्भवती महिलाएं स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा शौर्य दल के सदस्यों के अलावा जन सामान्य जी शामिल होकर अपने प्रश्नों का एवं समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जबलपुर द्वारा जिले के प्रत्येक केंद्र ग्राम में इस कार्यक्रम के प्रसारण को सुनिश्चित करने का दायित्व पर्यवेक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा किशोरी बालिकाओं को भी सौंपा है।

महिला-बाल विकास विभाग का 


साप्ताहिक कार्यक्रम


"सहभागिता संवाद"


माहवारी स्वच्छता प्रबंधन 

28 मई  2021

समय: दोपहर 12.00 बजे से

Live links: 

YouTube- https://www.youtube.com/watch?v=lrw9UU5XgLE

Facebook- https://www.facebook.com/234673339972335/posts/4145026752270288/

Twitter- https://twitter.com/MP_WCD


Girish Billore

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे