full song Mask Lagayen | Singers Arjav & Shraddha dasgupta Music Dr. Shi...
कोविड-19 को रोकने के लिए टीकाकरण और मास्क लगाना बहुत जरूरी है। आइए 8 साल के आर्जव सुल्लेरे एवम 9 साल की श्रद्धा दासगुप्ता से सुनते हैं एक अपील जिसके लिरिक्स नीचे दिए हुए हैं इन लिरिक्स को संगीत वध किया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर म्यूजिक गुरु डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे ने । सौभाग्य से यह गीत मेरे हाथों से बन गया है
बीते पल फिर लौट न आएं
आओ ऐसी जुगत लगाएं ।।
छिपे हुए दुश्मन से बचने-
भूलें न नित मास्क लगाएं ।।
दिल से दूर नहीं है हम सब
पर दूरी अब मजबूरी है ।
उत्सव मुदिता मिलना जुलना
कुछ दिन रोक ज़रूरी है ।।
आत्म नियंत्रण करने वाला
मन-मानस पर यन्त्र लगाएं ।।
आओ ऐसी जुगत लगाएं ।।
छिपे हुए दुश्मन से बचने-
भूलें न नित मास्क लगाएं ।।
दिल से दूर नहीं है हम सब
पर दूरी अब मजबूरी है ।
उत्सव मुदिता मिलना जुलना
कुछ दिन रोक ज़रूरी है ।।
आत्म नियंत्रण करने वाला
मन-मानस पर यन्त्र लगाएं ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit