बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताएं
*बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित* *प्रतियोगिताओं के तिथि घोषित*
संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा आयोजित साहित्यिक संगीत कला प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन अनिवार्य है अत: पंजीयन के लिए अंतिम- तिथि 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 7 अगस्त 2021 कर दी गई है । स्मरण हो कि संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा इस वर्ष कोविड-19 के कारण आन-लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
साहित्यिक प्रतियोगिता अंतर्गत आयुवर्ग 10-16 वर्ष एवं 16 से 18 वर्ष (केवल बालिकाओं के लिए) नि:बंध प्रतियोगिता कविता लेखन एवं काव्य-पाठ ( 5 से 10 वर्ष , 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष ) काव्य पाठ के लिए वीडियो भेजना होगा ।
कला प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के लिए पोट्रेट (जबलपुर जिले के किसी स्वतन्त्रता सेनानी / ऐतिहासिक व्यक्तित्व जैसे रानी दुर्गवती, रानी अवन्तीबाई , दीवान आधार सिंह, शहीद गुलाब सिंह स्व॰ मुलायम चन्द्र जैन अथवा अन्य कोई जो प्रतिभागी को गया हो )
चित्रकला - 5 से 10 वर्ष के लिए स्वतंत्रता दिवस तथा आयु-वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए । चित्रकला में दर्शनीय/पर्यटन-स्थल/ऐतिहासिक स्थलों के रमणीक चित्र बनाए जा सकेंगे ।
मूर्तिकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए ही होगी ।
पोट्रेट, निबंध,मूर्तिकला, चित्रकला , की प्रविष्टियाँ 13 अगस्त 2021 तक बालभवन जबलपुर के कार्यालय 727/A-2 कमला नेहरू वार्ड , श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बाजू में जमा करनी होगी ।
संगीत में गायन एवं वादन, नृत्य आदि में भाग लिया जा सकता है । गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं क्रमश: 11 अगस्त , 12 अगस्त एवं 13 अगस्त 2021 को ज़ूम एप के माध्यम से होगी ।
विस्तृत जानकारी के लिए फोन नंबर 7999380094 पर प्रात: 10:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है ।
जबलपुर, मध्य प्रदेश
1. संयुक्त संचालक संचालक, सूचना प्रकाशन एवं जनसम्पर्क की सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ
2. संयुक्त संचालक महिला बाल विकास जबलपुर संभाग जबलपुर
3. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जबलपुर
4. जिला शिक्षा अधिकारी कृपया अधीनस्त कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को तदाशय की जानकारी अग्रेषित करने की कृपा कीजिये ।
5. सर्व प्राचार्य /प्रधान अध्यापक/ कृपया अग्रे तर कार्रवाई हेतु
6. सर्व संस्था प्रमुख आई सी पी एस संस्थाएं शासकीय अशासकीय
7. सर्व सीडीपीओ जबलपुर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु । कृपया अधीनस्त आंगनवाड़ी क्षेत्र के 5 से 16 आयुवर्ग के बालकों एवं 05 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को लाभान्वित कराने हेतु पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित कीजिये । संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए ज़ूम एप के माध्यम से कला प्रशिक्षण दिया जा सकता है । अत कृपया 18 वर्ष तक आयु की किशोरी बालिकाओं को भी पंजीकरण कराने हेतु वातावन निर्माण करवाने का कष्ट कीजिये ।
8. सर्व अनुदेशक बालभवन जबलपुर मध्यप्रदेश
9. नोटिस बोर्ड पर चस्पा हेतु
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit