मध्यप्रदेश शासन के महिला सशक्तिकरण विभाग ने 2013 से लाडो अभियान चलाकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 को प्रभावी बनाने जो कदम उठाए उससे इस दिशा में अभियान के द्वितीय चरण अर्थात लाडो अभियान 2015 के प्रभावी असर दिखाई डे रहे हैं . लाडो-अभियान एक मिशन मोड में चलाया जाने वाला कार्यक्रम है . इस कार्यक्रम की प्रणेता महिला सशक्तिकरण संचालनालय की आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव का स्वप्न है कि महिलाओं एवं बच्चों सशक्तिकरण के लिए सर्वांगीण पहल होनी चाहिए . आम जनता को यह महसूस हो कि सामाजिक बदलाव लाने के लिए सरकार के साथ साथ आम नागरिक की ज़िम्मेदारी भी है . इस हेतु योजनाएं अथवा कार्यक्रमों का जनजन तक पहुँचना आवश्यक होता है .. इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण संचालनालय की आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की सोच लीक से हटकर नज़र आ रही है . उनकी सोच से स्वागतम लक्ष्मी , लाडो-अभियान , शौर्यादल जैसे कार्यक्रम समाज के सामने आए हैं जो महिलाओं एवं बच्चों के समग्र कल्याण ...