सोमवार, 22 अगस्त 2016

बालभवन में “आज़ादी 70 : ज़रा याद करो कुर्बानी” थीम पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन कराते प्रदर्शन से हुआ


राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्भागीय बालभवन जबलपुर में 14 अगस्त 16 से 22 अगस्त 16 तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं. दिनांक 15 अगस्त 16 को सम्भागीय बालभवन में ध्वजारोहण के उपरांत श्री नितिन अग्रवाल , श्रीमति तोषिका अग्रवाल, श्रीमति सुलभा बिल्लोरे की उपस्थिति में कार्यालयीन स्टाफ एवम बच्चों द्वारा आज़ादी के सात दशकों के नाम प्रतीक स्वरूप सात फलदार पौधों का रोपण किया गया . इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय भावगीत प्रस्तुत किये . दिनांक 17 अगस्त 16 तक आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम –

*स्लोगन प्रतियोगिता* प्रथम परीक्षा सिंह राजपूत द्वितीय सुनीता केवट तृतीय जया मौर्या
*भावगीत प्रतियोगिता* प्रथम सजल सोनी द्वितीय प्रगीत शर्मा तृतीय अब्दुल रहमान अंसारी
*चित्रकला प्रतियोगिता* प्रथम खुशबू राम द्वितीय शिवम खत्री तृतीय हर्ष अग्रवाल
*भाषण प्रतियोगिता* -  प्रथम अर्णव पाण्डे द्वितीय गौरव मौर्य तृतीय अंजली जायसवाल
*कवितालेखन प्रतियोगिता* - प्रथम सुनीता केवट द्वितीय संकल्प संदीप परांजपे तृतीय प्रगीत शर्मा
*कविता वाचन प्रतियोगिता* - प्रथम सुनीता केवट द्वितीय अंकुर विश्वकर्मा तृतीय समृद्धि असाटी
*नि:बंध लेखन प्रतियोगिता* -  प्रथम सुनीता केवट द्वितीय अर्णव पाण्डे तृतीय जया मौर्य
*एकल अभिनय प्रतियोगिता* - प्रथम श्रेया खण्डेलवाल द्वितीय समृद्धि असाटी तृतीय शिफाली सुहाने
दिनांक 21 अगस्त 2016 को बालभवन द्वारा निर्मित एवम श्री संजय गर्ग द्वारा निर्देशित शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित नाटक कहानी जलियांवाला बाग कीका मंचन स्वराज संस्थान भोपाल के सहयोग से रीवा जिला मुख्यालय पर किया जाना था.  . इस हेतु 32 सदस्यीय दल नाट्यदल निर्देशक श्री संजय गर्ग महिमा गुप्ता, के साथ मनीषा तिवारी, अक्षय ठाकुर, मुस्कान सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, तरुण ठाकुर , शुभम जैन, राजा रजक, अमन गुप्ता, पलक गुप्ता, श्रेया खण्डेलवाल, आस्था अग्रहरी, भूमिका झारिया, शिफाली सुहाने, हर्ष सौंधिया, सौरभ जाधव, वैशाली बरसैया, वैष्णवी बरसैया, समृद्धि असाठी, श्रेया ठाकुर, श्वेता सोनी, दीपाली ठाकुर , प्रगीत शर्मा, अभिनव ,प्रिया सौंधिया, गौरव अहिरवार, श्री दविदंर सिंग श्री संतोष राजपूत, श्री इन्द्र पाण्डें, बालभवन एस्कार्ट के रूप में श्री अमित जाट सुश्री शिप्रा सुल्लेरे सम्मिलित थे . किन्तु रीवा में बाढ़ के कारण प्रदर्शन स्थगित हुआ. जिसके तीन शो  शीघ्र ही जबलपुर में 2 तथा  भोपाल में 01 आयोजित होंगें .  
इसी क्रम में आज दिनांक 22 अगस्त 2016 को जगदीश मंदिर गढा फाटक में आयोजित *आत्मरक्षा हेतु कराते का प्रदर्शन बालभवन* के तत्वावधान में संपन्न हुआ . जिससे प्रेरित होकर प्राचार्य डा. संतोष कनौजिया ने विद्यालय की बालिकाओं को बालभवन में पंजीकृत करने का आश्वासन दिया. कराते प्रदर्शन के दौरान कराते की तकनीकी  उपयोगिता तथा प्रयोग की जानकारी श्री नरेन्द्र गुप्ता श्रीमती रेणु पांडे , श्री सपन धर एवं श्री सोनकर द्वारा दिए गए. सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डा. संतोष कनौजिया ने पदक पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में  श्री देवेन्द्र यादव श्री इंद्र पांडे श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर,  श्री अमित जाट आदि  की भूमिका उल्लेखनीय एवं अहम रही    


मंगलवार, 16 अगस्त 2016

‘‘जलियाँवाला बाग की कहानी” के मंचन रीवा में 21 अगस्त 16 को

कार्यालय संचालक संभागीय बाल भवन, महिला सशक्तिकरण (म.बा.वि.)
मेन रोड गढ़ाफाटक, केशरवानी कालेज के पास  जबलपुर (म.प्र)
फोन 07612401584, Email. balbhavanjbp@gmail.com girishbillore@gmail.com
Mob :- 09479756905
क्र/ 2016/ 220                                                    जबलपुर दिनांक 16 अगस्त 2016

                                                      // आदेश  //
       एद्त द्वारा सर्व संबधित को सूचित किया जाता है कि स्वराज्य संस्थान म.प्र. भोपाल ने संचालक संभागीय  बाल भवन,जबलपुर द्वारा निर्मित एवं श्री संजय गर्ग द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘जलियाँवाला बाग की कहानी” के मंचन हेतु जिला मुख्यालय रीवा जिला म.प्र. आवंटित किया गया है ।
    उपरोक्त मंचन दिनांक 21/08/2016 को जिला कलेक्टर महोदय रीवा द्वारा निर्देशित स्थान पर किया जावेगा । एतदर्थ नाट्य दल प्रस्तुति हेतु दिनांक 21/08/2016 को जबलपुर सें गाड़ी   संख्या 11451 गाड़ी का नाम रीवा शटल द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगा तथा वापसी  दिनांक 22/08/2016 गाड़ी संख्या. 11452 गाड़ी का नाम जबलपुर रीवा इंटर सिटी नियत की जाती है
नाट्यदल  निर्देशक श्री संजय गर्ग (09752600879) के संरक्षण में रीवा के लिए प्रस्थान करेगा
       
                   नाट्य सदस्य : महिमा गुप्ता,मनीषा तिवारी अक्षय ठाकुर, मुस्कान सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, तरुण ठाकुर , शुभम जैन, राजा रजक, अमन गुप्ता, पलक गुप्ता, श्रेया खण्डेलवाल, आस्था अग्रहरी,भूमिका झारिया,शिफाली सुहाने, हर्ष सौंधिया, सौरभ जाधव, वैशाली बरसैया, वैष्णवी बरसैया, समृद्धि आसाठी, श्रेया ठाकुर, श्वेता सोनी, दीपाली, प्रगीत शर्मा, अभिनव, प्रिया सौंधिया, गोरव अहिरवार, श्री संजय गर्ग दविदंर सिंग श्री संतोष राजपूत, श्री इन्द्र पाण्डें,
                     बालभवन एस्कार्ट :- श्री अमित जाट (9300256314/ 8821881956)  सुश्री शिप्रा सुल्लेरे(0630061711) ,
           

पृ. क्र. / 2016/221                                              जबलपुर दिनांक 16  अगस्त 2016
प्रतिलिपि-
1.     आयुक्त महोदया महिला सशक्तिकरण भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
2.     आयुक्त महोदय  स्वराज्य संस्थान भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
3.     आयुक्त महोदय, जबलपुर संभाग जबलपुर/रीवा संभाग रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
4.     जिला कलेक्टर महोदय  जबलपुर/जिला कलेक्टर रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
5.     संचालक जवाहर बाल भवन भोपाल को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
6.     संयुक्त संचालक सूचना एवं प्रसारण जबलपुर संभाग जबलपुर/रीवा संभाग रीवा को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
7.     उपसंचालक महो० जबलपुर / रीवा की ओर सादर सूचनार्थ
8.     श्री गुप्ता जिला महिला सशक्तिकरण रीवा कृपया नाट्यदल को अपेक्षित  सहयोग करने की कृपा करें सादर प्रेषित ।
9.     श्री अनिल जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी रीवा कृपया नाट्यदल को अपेक्षित  सहयोग करने की कृपा करें सादर प्रेषित ।
10.      संचालक संभागीय बालभवन रीवा की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक सहयोग हेतु
11.      श्री संजय गर्ग नाट्य निर्देशक को सादर सूचनार्थ प्रेषित।
12.       श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर प्रभारी लेखा शाखा आप फर्स्टएड किट, प्रस्थान दिनांक के पूर्व यात्रा अवधि हेतु 32 सदस्यीय दल के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं अन्य अपेक्षित साधन   कराना सुनिश्चित  करें ।
13.      एस्कार्ट  श्री अमित जाट एवं संगीत अनुदेशिका  सुश्री शिप्रा सुल्लेरे को सादर सूचनार्थ आप बाल भवन के सभी प्रतिभागी बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए सुविधाजनक यात्रा प्रबंधन  / नियंत्रण रखें . किसी भी प्रकार असुविधा न हो अन्यथा लापरवाही होने पर आपका उत्तरदायित्व होगा .
14.      प्राचार्य / प्रधान अध्यापक ............................................................... कृपया .........  दिनांक 22 अगस्त 2016  को अवकाश प्रदान करने का कष्ट  करें ।
15.       अभिभावक श्री / श्रीमती ............................ की ओर सूचनार्थ


                   

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

आज़ादी के 70 साल : याद करो क़ुरबानी


राष्ट्रीय बालभवन के निर्देशानुसार  सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा आज़ादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 14 सेaa 23 अगस्त 2016 तक  विभिन्न प्रतियोगिताओं  कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा . इन प्रतियोगिताओं में 5 से 16 आयुवर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे  
1.      स्लोगन, राष्ट्रीय भावगीत गायन प्रतियोगिता :-    आयु सीमा 10 वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
2.       चित्रकला प्रतियोगिता ,   आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन , 
3.      तात्कालिक भाषण एवं भाषण   प्रतियोगिता  आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
4.      तात्कालिक भाषण  प्रतियोगिता  आयु सीमा 08  वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 14 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
5.      कविता लेखन एवं कविता  पठन   प्रतियोगिता  आयु सीमा 10   वर्ष से 16 वर्ष, आयोजन दिनांक 15  अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
6.      नि:बंध लेखन प्रतियोगिता  : 16 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
7.      एकल अभिनय   : 16 अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 
8.      सप्त-वृक्ष रोपण :- 15  अगस्त 2016  स्थान संभागीय बालभवन 

                 प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण हेतु गढ़ा फाटक जबलपुर में संचालित बालभवन में संपर्क किया जा सकता है . बालभवन में पूर्व से पंजीकृत बच्चों के लिए दोबारा पंजीकरण आवश्यक नहीं है . 

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

सम्भागीय बालभवन जबलपुर में दो दिवसीय नृत्य प्रतिस्पर्द्धा


सम्भागीय बालभवन जबलपुर   राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया के तहत सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला के अंतर्गत दो दिवसीय नृत्य  प्रतिस्पर्द्धा के प्रथम दिवस में  जबलपुर जिले से चयन हेतु आयोजित स्पर्द्धा में   लोकनृत्य (बुंदेली, छत्तीसगढी, राजस्थानी, बिहू,  अन्य प्रदेशों के लोक नृत्य ), शास्त्रीयनृत्य ( कथक, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि )  उपशास्त्रीय के  आयु 10 वर्ष से 16 वर्ष के बाल नृत्य कलाकारों   निधी पूर्णिमा, पारुल वाघ,  शिफाली सुहाने आर्ची ठाकुर,  विभूति चौरसिया, श्रेया अवस्थी,  रिद्धि शुक्ला,  संकल्प परांजपे, शिवि जॉली,  कु.  दुर्गा (विशेष श्रेणी), समृद्धि असाटी, तेजस्विनी राठौर स्नेहा श्रीवास, अदिति वैद्य ने हिस्सा लिया . संगीत कार सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवम श्री सोमनाथ सोनी , श्री अमित जाट श्री देवेंद्र यादव का सहयोग  उल्लेखनीय है .  


               स्पर्द्धा के निर्णायक के रूप में नृत्य गुरु   श्रीमति  उपासना उपाध्याय   एवम श्री इंद्र पाण्डेय के अलावा श्रीमति विजय लक्ष्मी  अय्यर, श्री मति रेणु पाण्डे , कु. महिमा गुप्ता  श्रीमति मीना सोनी,  आदि मौज़ूद रहे .

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...