मंगलवार, 10 अगस्त 2021

वीरांगना अवंति बाई लोधी का बलिदान : प्रो. आनंद राणा इतिहासकार,

"प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत का प्रथम बलिदान जबलपुर कमिश्नरी से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी और वीरांगना फूलकुंवर का रहा 🙏🙏
आईये स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के आलोक में गर्व और नमन् करें..अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के मार्गदर्शन में  भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 की संपूर्ण भारत में किसी भी रियासत परिवार से प्रथम महिला शहादत(20 मार्च 1858) वीरांगना क्षत्राणी..रानी अवंतीबाई लोधी की रही है..तदुपरांत महा महारथी श्रीयुत शंकरशाह की वीरांगना सहधर्मचारिणी फूलकुंवर ने भी अंग्रेजों से युद्ध करते हुए प्राणोत्सर्ग किया। (क्योंकि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत 18 जून 1858 को और बेगम हजरत महल 7 अप्रैल 1879 - यहाँ यह भी स्पष्ट कर दूँ कि कित्तूर रियासत (कर्नाटक) की रानी चेन्नमा पहली वीरांगना थीं जिन्होंने 1829 में शहादत दी थी, परंतु यहाँ बात प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 की हो रही (अवतरण दिवस 16 अगस्त सन् 1831)(कमिश्नरी जबलपुर, जिला मंडला, रियासत रामगढ़.. संस्थापक गोंड साम्राज्य के वीर सेनापति मोहन सिंह लोधी.. 681 गाँव, सीमायें अमरकंटक सुहागपुर कबीर चौंतरा , घुघरी, बिछिया, रामनगर तक ) .. ब्रिटिश काल में तहसील रामगढ़, सदर मुकाम रामगढ़ ) .. वीरांगना का गौरवमयी इतिहास प्रस्तुत करने के पूर्व मैं यहाँ स्पष्ट कर दूँ कि जिस तरह इतिहास लेखन के दौरान महारथी शंकरशाह और उनके सुपुत्र रघुनाथशाह के साथ अन्याय हुआ है.. उससे भी बड़ा अन्याय वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी और फूलकंवर के साथ हुआ.. इस षड्यंत्र में तथाकथित परजीवी और अंग्रेज़ों से भयाक्रांत बुद्धिजीवी इतिहासकार +अंग्रेजी पैटर्न और उनके स्रोतों को ब्रह्म वाक्य मानकर कैम्ब्रिज विचारधारा के इतिहासकार +मार्क्सवादी इतिहासकार और एक दल विशेष के इतिहासकार शामिल रहे हैं..जबकि रानी अवंतीबाई लोधी और फूलकंवर का कद और बलिदान किसी भी तरह से.. झाँसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई और अवध की बेगम हजरत महल की तुलना उन्नीस नहीं रहा है.. फिर भी राष्ट्रीय स्तर पर लिखे गए इतिहास में तथाकथित महान् इतिहासकारों ने उनके बारे एक पृष्ठ तो छोड़िये.. एक पंक्ति नहीं लिखी है.. और तो और एक उद्भट विद्वान और जाने-माने इतिहासकार राय बहादुर हीरालाल जी ने अपने गजेटियर "मंडला मयूख" में रानी अवंतीबाई लोधी के पलायन कर जाने का उल्लेख किया है क्योंकि वे अंग्रेजों के प्रभाव में थे.. Now what is reality? रानी अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों से लगातार 9 माह संघर्ष किया है.. जिसमें 6 प्रमुख युद्ध लड़े(देवहारगढ़ के जंगलों 🌲🌲में छापामार युद्धों के अतिरिक्त) .. जिसमें 5 युद्धों में अंग्रेजों के धूल चटाई.. छठवें युद्ध में अपनी अंगरक्षिका गिरधाबाई के साथ स्वत:प्राणोत्सर्ग कर स्वतंत्रता संग्राम में पूर्णाहुति दी..
.डाॅ. आनंद सिंह राणा, इतिहास संकलन समिति महाकोशल प्रांत 💐 💐 💐

सोमवार, 9 अगस्त 2021

बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताएं

 

*बालभवन स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित* *प्रतियोगिताओं के तिथि घोषित*

                                     जबलपुर दिनांक 03 अगस्त 2021

             संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा आयोजित साहित्यिक संगीत कला प्रतियोगिताओं के  लिए पंजीयन अनिवार्य है अत: पंजीयन के लिए अंतिम- तिथि 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 7 अगस्त 2021 कर दी गई है । स्मरण हो कि संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा इस वर्ष कोविड-19 के कारण आन-लाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

       साहित्यिक प्रतियोगिता अंतर्गत आयुवर्ग 10-16 वर्ष एवं 16 से 18 वर्ष (केवल बालिकाओं के लिए) नि:बंध प्रतियोगिता कविता लेखन एवं काव्य-पाठ ( 5 से 10 वर्ष , 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष ) काव्य पाठ के लिए वीडियो भेजना होगा ।

         कला प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के लिए पोट्रेट (जबलपुर जिले के किसी स्वतन्त्रता सेनानी / ऐतिहासिक व्यक्तित्व जैसे रानी दुर्गवती, रानी अवन्तीबाई , दीवान आधार सिंह, शहीद गुलाब सिंह स्व॰ मुलायम चन्द्र जैन अथवा अन्य कोई जो प्रतिभागी को गया हो  )

       चित्रकला - 5 से 10 वर्ष के लिए स्वतंत्रता दिवस तथा आयु-वर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए । चित्रकला में दर्शनीय/पर्यटन-स्थल/ऐतिहासिक स्थलों के रमणीक चित्र बनाए जा सकेंगे ।

       मूर्तिकला प्रतियोगिता में आयुवर्ग 10 से 16 वर्ष , 16 से 18 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए ही होगी ।

            पोट्रेट, निबंध,मूर्तिकला, चित्रकला , की प्रविष्टियाँ 13 अगस्त 2021 तक बालभवन जबलपुर के कार्यालय 727/A-2 कमला नेहरू वार्ड , श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के बाजू में जमा करनी होगी ।  

        संगीत में गायन  एवं वादन, नृत्य आदि में भाग लिया जा सकता है । गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं क्रमश: 11 अगस्त , 12 अगस्त एवं 13 अगस्त 2021 को ज़ूम एप के माध्यम से होगी ।

                                    निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा ।   

विस्तृत जानकारी के लिए फोन नंबर 7999380094 पर प्रात: 10:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है ।

                                                                               

                                                           सहायक संचालक, 

                                  संभागीय बाल भवन, म॰ बा॰वि॰

                       जबलपुर, मध्य प्रदेश  

 

 

       

1.      संयुक्त संचालक संचालक, सूचना प्रकाशन एवं जनसम्पर्क की सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ 

2.      संयुक्त संचालक महिला बाल विकास जबलपुर संभाग जबलपुर

3.      जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जबलपुर

4.      जिला शिक्षा अधिकारी कृपया अधीनस्त कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को तदाशय की जानकारी अग्रेषित करने की कृपा कीजिये ।

5.       सर्व प्राचार्य /प्रधान अध्यापक/ कृपया अग्रे तर कार्रवाई हेतु

6.      सर्व संस्था प्रमुख आई सी पी एस संस्थाएं  शासकीय अशासकीय

7.      सर्व सीडीपीओ जबलपुर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु । कृपया अधीनस्त आंगनवाड़ी क्षेत्र के 5 से 16 आयुवर्ग के बालकों एवं 05 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को लाभान्वित कराने हेतु पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित कीजिये । संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए ज़ूम एप के माध्यम से कला प्रशिक्षण दिया जा सकता है । अत कृपया 18 वर्ष तक आयु की  किशोरी बालिकाओं को भी पंजीकरण कराने हेतु वातावन निर्माण करवाने का कष्ट कीजिये ।        

8.       सर्व अनुदेशक बालभवन जबलपुर मध्यप्रदेश

9.       नोटिस बोर्ड पर चस्पा हेतु







Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...